Patna Crime News: नकली सोना देकर गोल्ड लोन लेकर 55 लाख रुपया हड़पा, बीओआई मैनेजर धीरज कुमार महाराज ने 16 जालसाज खाताधारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया

By एस पी सिन्हा | Published: December 18, 2023 04:45 PM2023-12-18T16:45:52+5:302023-12-18T16:46:30+5:30

Patna Crime News: मामले को लेकर बीओआई ढीबर शाखा के मैनेजर धीरज कुमार महाराज ने 16 जालसाज खाताधारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस बाढ़ थाने में दर्ज कराया है।

Patna Crime News grab 55 lakh rupees BOI Manager Dheeraj Kumar Maharaj filed fraud case against 16 fraudulent account holders Took gold loan from Bank of India branch by giving fake gold in exchange of gold, police engaged in investigation | Patna Crime News: नकली सोना देकर गोल्ड लोन लेकर 55 लाख रुपया हड़पा, बीओआई मैनेजर धीरज कुमार महाराज ने 16 जालसाज खाताधारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया

सांकेतिक फोटो

Highlights मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। सुमित कुमार के द्वारा ही नकली को असली सोना बताकर मूल्यांकन रिपोर्ट बैंक को दी गई थी।पुलिस अभी इस मामले की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाई थी कि उससे पहले एक दूसरा मामला सामने आ गया है।

Patna Crime News: बिहार में जालसाजों की जालसाजी से बैंक भी अछूता नहीं रह पा रहा है। इसी कड़ी में नकली पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से सोना के बदले नकली सोना देकर गोल्ड लोन लेकर 55 लाख रुपया हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले की जांच संबंधित बैंक के साथ ही पुलिस की टीम शुरू कर दी है।

वहीं मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। इस मामले को लेकर बीओआई ढीबर शाखा के मैनेजर धीरज कुमार महाराज ने 16 जालसाज खाताधारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस बाढ़ थाने में दर्ज कराया है। इस मामले में शातिर गोल्ड वैलुअर बख्तियारपुर के हकीकतपुर के ईशा ज्वेलर्स के संचालक सुमित कुमार के द्वारा ही नकली को असली सोना बताकर मूल्यांकन रिपोर्ट बैंक को दी गई थी।

इसी रिपोर्ट के आधार पर बैंक के द्वारा आंख मूंदकर लोन निर्गत किया गया। सुमित पर कई केस दर्ज हो चुके हैं। बताया जाता है कि वर्ष 2021 और 22 में 16 खाताधारकों को गोल्ड लोन स्वीकृत किया गया था, जिसमें नकली सोना जमा करके लोन पास किया गया था। मामले का खुलासा होने के बाद बैंक ऑफ इंडिया के उच्च अधिकारियों ने भी इस सनसनीखेज मामले की विभागीय जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस ने शातिर जालसाजों और बेलुअर सुमित कुमार को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। अभी सभी आरोपी फरार हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले भी बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से नकली सोना के बदले गोल्ड लेने का मामला सामने आया था। पुलिस अभी इस मामले की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाई थी कि उससे पहले एक दूसरा मामला सामने आ गया है।

Web Title: Patna Crime News grab 55 lakh rupees BOI Manager Dheeraj Kumar Maharaj filed fraud case against 16 fraudulent account holders Took gold loan from Bank of India branch by giving fake gold in exchange of gold, police engaged in investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे