Patna BJP Leader Murder: चेन छीनने की कोशिश, किया विरोध तो 3 अपराधियों ने भाजपा नेता श्याम सुंदर को मारी गोली, गोलियों की आवाज से दहला पटना, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Updated: September 9, 2024 14:35 IST2024-09-09T14:33:30+5:302024-09-09T14:35:50+5:30

Patna BJP Leader Murder LIVE: घटना की सीसीटीवी फुटेज को शेयर कर तेजस्वी ने कहा कि वीडियो में भाजपा नेता को गोली मारकर भागते अपराधी। ए

Patna BJP Leader Murder LIVE BJP leader Shyam Sundar MurderTried snatch chain protested, 3 criminals shot sound bullets shook watch video | Patna BJP Leader Murder: चेन छीनने की कोशिश, किया विरोध तो 3 अपराधियों ने भाजपा नेता श्याम सुंदर को मारी गोली, गोलियों की आवाज से दहला पटना, देखें वीडियो

file photo

HighlightsPatna BJP Leader Murder LIVE: अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।Patna BJP Leader Murder LIVE: पोस्ट के साथ एक वीडियो भी जारी किया है।Patna BJP Leader Murder LIVE:

Patna BJP Leader Murder LIVE:बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी क्रम में सोमवार की सुबह- सुबह पटना सिटी में चेन छिनतई का विरोध करने पर अपराधियों ने भाजपा नेता श्याम सुंदर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर एक बार फिर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सत्ता के संरक्षण में अपराध फल फूल रहा है। अपराधी जब चाहे, किसी को भी गोली मारकर भाग जा रहे हैं। उन्होंने पोस्ट के साथ एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे तीन अपराधी भाजपा नेता श्याम सुंदर के चेन को छीनने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं जब भाजपा नेता ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।

इस घटना की सीसीटीवी फुटेज को शेयर कर तेजस्वी ने कहा कि वीडियो में भाजपा नेता को गोली मारकर भागते अपराधी। एनडीए के कर्ता-धर्ता बढ़ते बेलगाम अपराध से बेखबर है। इधर-उधर में मस्त, व्यस्त और पस्त मुख्यमंत्री से बिहार बिल्कुल भी नहीं संभल रहा है। तेजस्वी के साथ ही उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने भी अपने एक्स पर एक पोस्ट डाली है।

जिसमें उन्होंने लिखा है कि इंहा कऊन राज ह..ब तनी लोगन के ई बताई चाचा जी। उन्होंने लिखा कि दावा तो बिहार में कानून के राज का है, लेकिन कानून-व्यवस्था बहाल करने की जिम्मेदारी संभाल रहे लोग अनिश्चितकालीन अवकाश पर हैं। इसे लागू करने वाला तंत्र आंखों पर पट्टी कान में तेल डालकर सोया हुआ है।

बता दें कि तेजस्वी यादव आए दिन बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार के कानून व्यवस्था पर हमला बोल रहे हैं। तेजस्वी यादव आए दिन सोशल मीडिया पर क्राइम बुलेटिन जारी करते हैं।

Web Title: Patna BJP Leader Murder LIVE BJP leader Shyam Sundar MurderTried snatch chain protested, 3 criminals shot sound bullets shook watch video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे