पटनाः खेलते-खेलते बोरवेल में गिरने से 2 वर्षीय मासूम की गई जान, आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम किया...
By एस पी सिन्हा | Updated: April 21, 2022 16:11 IST2022-04-21T16:10:47+5:302022-04-21T16:11:46+5:30
घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को शहीद भगत सिंह चौक पर रख कर अशोक राजपथ को जाम कर दिया और प्रशासन से मुआवजे की मांग की.

परिजनों बच्चे को गड्ढे से निकालकर अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पटनाःबिहार की राजधानी पटना में बोरवेल में गिरने से बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. घटना पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में मिरचाई घाट पर घटी है, जहां पाइलिंग के लिए किए गए गढ्ढे में गिरकर 2 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान छोटू राय के पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गई है.
घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में गड्ढे को खोद कर बच्चे के शव को बाहर निकाला. वहीं, घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को शहीद भगत सिंह चौक पर रख कर अशोक राजपथ को जाम कर दिया और प्रशासन से मुआवजे की मांग की. हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत कराया.
बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में पाइलिंग के लिए कई गड्ढे खोदकर खुला छोड़ दिये गये हैं. आयुष खेलते हुए इस तरफ आ गया और अचानक इस गड्ढे में गिर गया. परिजनों बच्चे को गड्ढे से निकालकर अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले कि छानबीन में जुट गई है.