Palghar wife murder: कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या, 46 वर्षीय पति अरेस्ट, चरित्र पर संदेह को लेकर आए दिन होते थे झगड़े
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 30, 2024 12:46 IST2024-05-30T12:45:09+5:302024-05-30T12:46:03+5:30
Palghar wife murder: पति ने अपनी पत्नी पर कथित तौर पर कुल्हाड़ी से कई बार वार किया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

सांकेतिक फोटो
Palghar wife murder: महाराष्ट्र के पालघर जिले में झगड़े के बाद कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 46 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना बुधवार को मनोर इलाके के दुर्वेश गांव में हुई। पुलिस नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी (44) के चरित्र पर संदेह था जिसके कारण उनके बीच आए दिन झगड़े होते थे। उन्होंने बताया कि बुधवार को इस मुद्दे पर उनके बीच फिर से झगड़ा हुआ।
इस दौरान पति ने अपनी पत्नी पर कथित तौर पर कुल्हाड़ी से कई बार वार किया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मनोर पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।