Palghar Rape: साढ़े चार साल की बच्ची से हैवानियत, 19 वर्षीय आरोपी अरेस्ट, दादा-दादी के साथ घर पर थी मासूम और ‘केबल’ बिछाने के बहाने...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 30, 2024 13:44 IST2024-08-30T13:41:52+5:302024-08-30T13:44:26+5:30

Palghar Rape: अधिकारी ने बताया कि बच्ची के माता-पिता काम पर गए हुए थे और वह अपने दादा-दादी के साथ घर पर थी।

Palghar Rape Four and a half year old girl brutalized 19 year old accused arrested she innocent home grandparents pretext of laying cable | Palghar Rape: साढ़े चार साल की बच्ची से हैवानियत, 19 वर्षीय आरोपी अरेस्ट, दादा-दादी के साथ घर पर थी मासूम और ‘केबल’ बिछाने के बहाने...

सांकेतिक फोटो

Highlightsआरोपी ने कथित तौर पर उसके घर में घुसकर उसका यौन उत्पीड़न किया।मजदूर पीड़ित बच्ची के इलाके में ‘केबल’ बिछाने का काम कर रहा था। मां को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

Palghar Rape:महाराष्ट्र के पालघर जिले में साढ़े चार साल की बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में एक मजदूर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बुधवार को जव्हार तालुका में हुई घटना के सिलसिले में बृहस्पतिवार को 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बताया कि बच्ची के माता-पिता काम पर गए हुए थे और वह अपने दादा-दादी के साथ घर पर थी। इस दौरान आरोपी ने कथित तौर पर उसके घर में घुसकर उसका यौन उत्पीड़न किया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी मजदूर पीड़ित बच्ची के इलाके में ‘केबल’ बिछाने का काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि बच्ची ने अगले दिन अपनी मां को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (दुष्कर्म) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद जव्हार और मोखाडा के विभिन्न राजनीतिक दलों तथा सामाजिक संगठनों के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आरोपी के लिए मृत्युदंड की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

Web Title: Palghar Rape Four and a half year old girl brutalized 19 year old accused arrested she innocent home grandparents pretext of laying cable

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे