pakistan news: मुसाफिर बस के गहरे खड्ड में गिरने से पाकिस्तान में 23 लोगों की मौत

By भाषा | Published: March 9, 2020 04:31 PM2020-03-09T16:31:45+5:302020-03-09T16:31:45+5:30

गिलगित बाल्तिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्ला फिराक ने बताया कि बस रावलपिंडी से स्कर्दू जा रही थी तभी रास्ते में गिलगित के पास रौन्दो में बस खड्ड में गिर गई। फिराक ने बताया कि बस में हादसे के वक्त 25 यात्री सवार थे। अभी दुर्घटना के कारण का पता नहीं चला है।

pakistan news 23 people died in pakistan bus after falling in deep ravine | pakistan news: मुसाफिर बस के गहरे खड्ड में गिरने से पाकिस्तान में 23 लोगों की मौत

मुर्तज़ा ने बताया कि आठ शवों को बरामद कर लिया गया है।

Highlightsरौन्दो के सहायक आयुक्त गुलाम मुर्तज़ा ने बताया कि दुर्घटना में कम से कम 23 मुसाफिरों की मौत हुई है।23 मृतकों में से तीन ने स्कर्दू के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा।

इस्लामाबादः उत्तरी पाकिस्तान में सोमवार को एक मुसाफिर बस के गहरे खड्ड में गिर जाने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई।

गिलगित बाल्तिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्ला फिराक ने बताया कि बस रावलपिंडी से स्कर्दू जा रही थी तभी रास्ते में गिलगित के पास रौन्दो में बस खड्ड में गिर गई। फिराक ने बताया कि बस में हादसे के वक्त 25 यात्री सवार थे। अभी दुर्घटना के कारण का पता नहीं चला है।

रौन्दो के सहायक आयुक्त गुलाम मुर्तज़ा ने बताया कि दुर्घटना में कम से कम 23 मुसाफिरों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि 23 मृतकों में से तीन ने स्कर्दू के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। मुर्तज़ा ने बताया कि आठ शवों को बरामद कर लिया गया है।

पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर शवों को निकालने के लिए अभियान चला रहे हैं। गिलगित बाल्तिस्तान के गर्वनर राजा जलाल हुसैन मकपून ने हादसे पर दुख जताया और अधिकारियों को बचाव अभियान तेज करने की हिदायत दी। 

Web Title: pakistan news 23 people died in pakistan bus after falling in deep ravine

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे