Pakistan: आतंकी हाफिज सईद को 31 साल का कारावास, पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने सुनाई सजा

By रुस्तम राणा | Updated: April 8, 2022 18:37 IST2022-04-08T18:00:45+5:302022-04-08T18:37:57+5:30

आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान की एक कोर्ट के द्वारा 31 साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही उसपर जुर्माना भी लगाया है।

pakistan hafiz saeed sentenced to 31 years in prison | Pakistan: आतंकी हाफिज सईद को 31 साल का कारावास, पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने सुनाई सजा

Pakistan: आतंकी हाफिज सईद को 31 साल का कारावास, पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने सुनाई सजा

Highlights26/11 हमले का मास्टरमाइंड है हाफिज सईद, टेरर फंडिंग पर कोर्ट ने सुनाई सजाकोर्ट ने सजा से साथ सईद पर 3 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया

लाहौर: पाकिस्तान के लाहौर स्थित एंटी टेरर कोर्ट ने आतंकी हाफिज सईद को शुक्रवार को 31 साल के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही सईद पर कोर्ट ने 3 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि हाफिज सईद को टेरर फाइनेंसिंग के केस में यह सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने उनकी संपत्ति को जब्त करने के भी आदेश दिए हैं। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के अनुसा, हाफिज सईद ने कथित तौर पर बनाई गई एक मस्जिद और मदरसे को भी कब्जे में लेने के लिए कहा गया है। 

26/11 हमले का मास्टरमाइंड है हाफिज सईद

हाफिज सईद 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा का प्रमुख है। साल 2022 में भी उन्हें आतंकी वित्तपोषण के कई मामलों में से एक में साढ़े 15 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। साथ ही उस समय लाहौर की आतंकवाद निरोधी अदालत (एटीसी) ने हाफिज सईद पर 2 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया था। 

संयुक्त राष्ट्र-नामित आतंकवादी है सईद

हाफिज सईद, एक संयुक्त राष्ट्र-नामित आतंकवादी, जिस पर अमेरिका ने 10 मिलियन अमरीकी डालर का इनाम रखा है, को साल जुलाई 2019 को आतंकवाद के वित्तपोषण के मामलों में गिरफ्तार किया गया था। आतंकवाद के वित्तपोषण के दो मामलों में उन्हें आतंकवाद विरोधी अदालत ने 11 साल जेल की सजा सुनाई थी।

 

Web Title: pakistan hafiz saeed sentenced to 31 years in prison

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे