लाइव न्यूज़ :

नौकरी के नाम पर देश में ठगी के बड़े गिरोह का ओडिशा पुलिस ने किया भंडाफोड़, अलीगढ़ से पकड़ा गया आरोपी

By विनीत कुमार | Updated: January 1, 2023 08:51 IST

ओडिशा पुलिस ने नौकरी के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह का एक अहम आरोपी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देनौकरी का झांसा देकर ठगी, 50 हजार लोग हो चुके थे इस गिरोह का शिकार।नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला ये सबसे बड़ा गिरोह बताया जा रहा है, अलीगढ़ से एक अहम आरोपी हुआ गिरफ्तार।इस गिरोह ने कम से कम पांच राज्यों- गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बेरोजगार युवाओं को निशाना बनाया।

भुवनेश्वर: ओडिशा पुलिस ने नौकरी के नाम ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है और मामले के एक अहम आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से नौकरी के नाम पर युवकों के साथ चल रहे धोखाधड़ी के बड़े मामले का खुलासा किया है। ठगी करने वाले इस गिरोह ने कम से कम पांच राज्यों - गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बेरोजगार युवाओं को निशाना बनाया। 

अलीगढ़ से जफर अहमद गिरफ्तार

ओडिशा पुलिस के अनुसार, ईओडब्ल्यू ने इस मामले के मुख्य आरोपी जफर अहमद (25) को गिरफ्तार किया है। यह शख्स उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के सिविल लाइंस का रहने वाला है।

जफर पेशे से इंजीनियर (बीटेक) हैं और इस बड़े फ्रॉड के मास्टरमाइंड में से एक हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे अलीगढ़ की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने 5 दिन की ट्रांजिट रिमांड मंजूर की। अब उसे भुवनेश्वर की अदालत में पेश किया जाएगा।

ईओडब्ल्यू डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल जेएन पंकज ने कहा, 'आरोपियों को गिरफ्तार करने में हमारी सहायता करने के लिए हम उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ पुलिस के बहुत आभारी हैं। इस प्रक्रिया में अन्य लोगों की संलिप्तता और जालसाजों द्वारा जमा की गई बड़ी राशि का पता लगाने के लिए जांच अभी भी जारी है।'

50 हजार लोगों को ठगे जाने की आशंका

पुलिस ने कहा कि शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि देश भर में कम से कम 50,000 नौकरी चाहने वालों को ठगा गया। ओडिशा पुलिस ने कहा कि ठगी की रकम करोड़ों में है। यह घोटाला उत्तर प्रदेश के कुछ युवकों द्वारा किया गया है जो तकनीक में पारंगत हैं और इस काम के लिए कुछ एक्सपर्ट वेबसाइट डेवलपर्स की भी मदद ली गई।

इस कोर ग्रुप ने एक कॉल सेंटर भी बनाया हुआ था जिसमें लगभग 50 कर्मचारी काम कर रहे थे। इन कर्मचारियों को प्रति माह 15 हजार रुपये दिया जाता था और ये उत्तर प्रदेश के जमालपुर और अलीगढ़ क्षेत्रों से थे। 

ईओडब्ल्यू, ओडिशा पुलिस ने कहा कि इस घोटाले के लिए 1,000 से अधिक फर्जी सिम और 530 हैंडसेट और मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया।

शातिराना अंदाज में गिरोह करता था ठगी

पुलिस ने बताया कि ठगी करने वाला यह गिरोह बेहद शातिर था और पुलिस और कानूनी एजेंसियों के हर कदम पर इनकी नजर होती थी। ये फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर केवल व्हाट्सएप वॉयस कॉल का इस्तेमाल करते थे। कॉलर डिटेक्शन से बचने के लिए उन्होंने सुनिश्चित किया योजना के नाम पर ही  मोबाइल नंबर सेव हो ताकि अगर कोई 'ट्रू कॉलर' पर नाम चेक करे तो उसे केवल योजना का नाम नजर आए।

पुलिस ने कहा कि ये ठग ने धोखाधड़ी के काम के लिए कभी अपने निजी फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे। इन्होंने वेबसाइट पर कुछ इस तरह डिजाइन कराए थे जो देखने में किसी सरकारी वेबसाइट की तरह लगे। ये मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग या कौशल विकास जैसी योजनाओं के नाम पर युवकों को नौकरी के लिए फंसाते थे।

जालसाजों ने स्थानीय समाचार पत्रों में विज्ञापन भी दिया लेकिन साथ ही यह भी सुनिश्चित किया कि नकली पहचान का उपयोग किया जाए।

उम्मीदवारों से पंजीकरण, साक्षात्कार प्रशिक्षण से लेकर अन्य प्रकार के आयोजनों के लिए तीन हजार से लेकर 50 हजार तक के ये शुल्क लेते थे। यह सबकुछ इस बात पर निर्भर करता था कि उम्मीदवार उन पर कितना भरोसा कर रहा हैं। 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीअलीगढ़उत्तर प्रदेश समाचारओड़िसा
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत