जगतसिंहपुर, 30 अप्रैल। ओड़िशा के जगतसिंहपुर जिले में 14 साल की एक दलित लड़की से एक नाबालिग समेत तीन व्यक्तियों ने कथित रुप से बलात्कार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि शुक्रवार को तिरतोल थानाक्षेत्र में यह वारदात हुई।
इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था और तीसरे नाबालिग आरोपी को आज पकड़ा गया है। तिरतोल के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी शिवा प्रसाद मलिक ने बताया कि शुक्रवार की शाम को लड़की साइकिल से कोचिंग सेंटर जा रही थी। उसी दौरान तीनों आरोपियों ने उसे बांस के जंगल में खींच लिया और बलात्कार किया।
आरोपियों ने उसे इस घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मार देने की धमकी दी थी। घर पहुंचकर लड़की ने अपनी मां को आपबीती बतायी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया है।