Odisha and Jharkhand Police: रांची में ओडिशा और झारखंड पुलिस द्वारा की गई संयुक्त छापेमारी की कार्रवाई में एक खाली फ्लैट से कम से कम पांच ‘सिम बॉक्स’ बरामद किए गए हैं। ओडिशा पुलिस ने हाल में एक बड़े ‘सिम बॉक्स’ गिरोह का भंडाफोड़ किया था और ये सिम बॉक्स उससे जुड़े हैं। ‘सिम बॉक्स’ का उपयोग मूल फोन नंबर छिपाने के लिए किया जाता है और अक्सर साइबर अपराध, घृणास्पद भाषण, आतंकवादी कृत्यों, जबरन वसूली और अन्य अवैध गतिविधियों के लिए इसका उपयोग किया जाता है, जिससे कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए चुनौतियां उत्पन्न होती हैं।
रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा ने कहा, ‘‘ओडिशा और रांची पुलिस ने संयुक्त रूप से नामकुम थाना क्षेत्र के तहत मौलाना आजाद कॉलोनी में एक फ्लैट में छापा मारा।’’ पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पांडेय ने बताया कि खाली पड़े फ्लैट में छापा मारकर कम से कम पांच ‘सिम बॉक्स’ बरामद किए गए।