उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा: प्रभावित इलाके में शामिल होने वाले लोगों को पुलिस ने भेजा नोटिस, जांच में शामिल होने को कहा

By भाषा | Updated: April 3, 2020 19:55 IST2020-04-03T19:55:34+5:302020-04-03T19:55:34+5:30

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'उन लोगों को नोटिस भेजे गए हैं, जिनकी मौजूदगी फरवरी में हुई हिंसा के स्थानों पर तकनीकी सर्विलांस एवं अन्य सूत्रों से पता चली है।'

Northeast Delhi violence: Police asks people to join the investigation | उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा: प्रभावित इलाके में शामिल होने वाले लोगों को पुलिस ने भेजा नोटिस, जांच में शामिल होने को कहा

जानकारी पुलिस को दें ताकि पुलिस की टीम पूछताछ के लिए उनके घरों पर पहुंच सके। (फाइल फोटो)

Highlightsफरवरी में राष्ट्रीय राजधानी का उत्तरपूर्वी हिस्सा हिंसा से दहल गया था। हिंसा में सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में जाफराबाद, मौजपुर, चांद बाग, खुरेजी खास और भजनपुरा शामिल थे।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के सिलसिले में प्रभावित इलाके के लोगों को जांच में शामिल होने का नोटिस भेजा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस हिंसा में 53 लोगों की जान चली गई थी और 200 से अधिक घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि ये नोटिस दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 160 और धारा 175 के तहत भेजे गए हैं, जिसमें उनसे नंद नगरी स्थित अपराध शाखा के कार्यालय में जारी जांच में शामिल होने को कहा गया है। 

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'उन लोगों को नोटिस भेजे गए हैं, जिनकी मौजूदगी फरवरी में हुई हिंसा के स्थानों पर तकनीकी सर्विलांस एवं अन्य सूत्रों से पता चली है।' उन्होंने यह भी बताया कि अगर लॉकडाउन के प्रतिबंधों के चलते वे अपराध शाखा कार्यालय में जांच में शामिल नहीं हो सकते तो उनसे कहा गया है कि इसकी जानकारी पुलिस को दें ताकि पुलिस की टीम पूछताछ के लिए उनके घरों पर पहुंच सके। 

अधिकारी ने बताया कि 31 मार्च से ऐसे लोगों को कम से कम पांच नोटिस भेजे गए हैं ,जिनकी मौजूदगी दंगा प्रभावित स्थानों जैसे शिव विहार इलाके और उत्तरपूर्वी दिल्ली के अन्य हिस्सों में पता चली है, लेकिन इनमें से कोई भी अब तक जांच में शामिल नहीं हुआ है। फरवरी में राष्ट्रीय राजधानी का उत्तरपूर्वी हिस्सा हिंसा से दहल गया था। हिंसा में सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में जाफराबाद, मौजपुर, चांद बाग, खुरेजी खास और भजनपुरा शामिल थे।

Web Title: Northeast Delhi violence: Police asks people to join the investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे