नोएडाः दोस्त के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही छात्रा कुमारी अंजलि की मौत, संतोष फरार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 3, 2024 10:48 IST2024-12-03T10:47:06+5:302024-12-03T10:48:58+5:30

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अंजलि के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजनों से शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Noida Student Kumari Anjali was 'live in relationship' her friend dies Santosh absconding uttar pradesh police | नोएडाः दोस्त के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही छात्रा कुमारी अंजलि की मौत, संतोष फरार

सांकेतिक फोटो

Highlightsअंजलि का शव कमरे में मिला जबकि संतोष फरार है।पुलिस को जानकारी मिली कि संतोष कंपनी में काम करता है।कुमारी अंजलि (19) के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रहा था।

नोएडाः गौतमबुद्ध नगर जिले में सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव में अपने दोस्त के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से उसका दोस्त फरार है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि देवला गांव में संतोष नामक युवक बलिया की रहने वाली कुमारी अंजलि (19) के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रहा था।

उन्होंने बताया कि सोमवार को अंजलि का शव उसके कमरे में मिला जबकि संतोष फरार है। कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि संतोष एक कंपनी में काम करता है, जबकि अंजलि कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई करती थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अंजलि के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजनों से शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Noida Student Kumari Anjali was 'live in relationship' her friend dies Santosh absconding uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे