Noida Police Crime News: सरकारी असलहा के साथ मॉल पहुंचे सिपाही धीरज कुमार और मुकुल यादव, शराब पीने के बाद चला दी गोली, सीसीटीवी फुटेज में पहचान, निलंबित
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 15, 2024 12:06 IST2024-07-15T12:06:21+5:302024-07-15T12:06:57+5:30
Noida Police Crime News: सहायक पुलिस आयुक्त (नोएडा) प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के पास सरकारी असलहा थे।

सांकेतिक फोटो
Noida Police Crime News: नोएडा के एक मॉल में कथित तौर पर नशे में धुत दो पुलिसकर्मियों ने गोलीबारी की, जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार रात सेक्टर-38 स्थित गार्डन गलेरिया मॉल में हुई, जब गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम थाने में तैनात सिपाही धीरज कुमार और मुकुल यादव किसी निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। सहायक पुलिस आयुक्त (नोएडा) प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के पास सरकारी असलहा थे।
उन्होंने बताया कि कथित तौर पर शराब पीने के बाद मुकुल ने सरकारी असलहे से गोली चला दी, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सिंह के अनुसार, इस घटना के बाद मॉल में अफरातफरी मच गई और दोनों मौके से फरार हो गए।
सिंह ने कहा, ‘‘सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान कर सेक्टर-39 पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर धीरज और मुकुल को गिरफ्तार कर लिया गया।’’ गाजियाबाद के पुलिस उपायुक्त निमिष पाटिल ने बताया कि मुकुल और धीरज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
नोएडा साइबर पुलिस ने राजस्थान से एक गिरोह के छह सदस्यों को पकड़ा
नोएडा पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने ‘‘डिजिटल अरेस्ट’’ तथा मादक पदार्थ की तस्करी, अवैध पासपोर्ट तैयार करने, धनशोधन एवं अन्य धोखाधड़ी गतिविधियों में शामिल गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र और पंजाब समेत कई राज्यों में दर्ज की गयी 73 शिकायतों में इस गिरोह का हाथ सामने आया है। ‘डिजिटल अरेस्ट’ एक ऐसी तरकीब है जहां साइबर अपराधी ठगने के लिए अपने शिकार को उसी के घर में एक प्रकार से बंधक बना देते हैं।
ये अपराधी अक्सर ऑडियो या वीडियो कॉल कर लोगों के सामने कानून प्रवर्तन अधिकारी के रूप में पेश आते हैं और उनके मन में डर पैदा करते हैं। ऐसा करने के लिए वे एआई सृजित आवाज या वीडियो की मदद लेते हैं। सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर) विवेक रंजन राय ने बताया कि इन साइबर अपराधियों को राजस्थान में सीकर जिले के लोसाल क्षेत्र से पकड़ा गया।
राय ने कहा, ‘‘यह गिरोह भोले-भाले लोगों को यह कहकर डरा देता था कि वे (शिकार हुए लोग) अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जांच चल रही है तथा अन्य राज्यों के संबंधित अधिकारियों को सूचना भेजी जा रही है।’’ पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान किशन, लखन, महेंद्र, संजय शर्मा, प्रवीण जांगिड़ और शंभू दयाल के रूप में की गयी है।