नोएडाः बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत, मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2021 16:22 IST2021-06-24T16:21:53+5:302021-06-24T16:22:58+5:30

थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीती रात को पुलिस को सूचना मिली कि बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास 45 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है।

Noida One died hit train near Bodaki railway station identity deceased is not yet | नोएडाः बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत, मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं

पुलिस को शक है कि मृतक चलती ट्रेन से नीचे गिर गया था।

Highlightsपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। लोगों की सहायता से शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

नोएडाः नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास बुधवार रात को ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।

थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीती रात को पुलिस को सूचना मिली कि बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास 45 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। आस-पास के लोगों की सहायता से शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक के पास से कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली है, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस को शक है कि मृतक चलती ट्रेन से नीचे गिर गया था।

नोएडा में डिवाइडर से टकराई स्कूटी, युवक की मौत

नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-107 के पास सड़क के डिवाइडर से एक स्कूटी के टकरा जाने के कारण उस पर सवार व्यक्ति की मौत हो गयी। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को बताया कि मोबाइल फोन बनाने वाली एक कंपनी में काम करने वाला राजकुमार साहू (26) बुधवार की रात को स्कूटी से जा रहा था कि तभी सेक्टर-107 के पास उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि राजकुमार स्कूटी से उछल कर डिवाइडर से टकरा गया। वह इतनी जोर से गिरा था कि उसका हेलमेट टूटकर उसके सिर में घुस गया। तोमर ने बताया कि गंभीर रूप से घायल राजकुमार को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Noida One died hit train near Bodaki railway station identity deceased is not yet

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे