नोएडाः नाले में व्यक्ति का लहूलुहान शव मिला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 8, 2021 05:31 PM2021-07-08T17:31:11+5:302021-07-08T17:32:07+5:30

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि थाना पुलिस को सेक्टर आठ के गंदे नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली।

Noida man's bloodied body found drain revealed after the post-mortem report came uttar pradesh | नोएडाः नाले में व्यक्ति का लहूलुहान शव मिला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति नाले में गिर गया था, तथा उसकी मौत हो गई।

Highlightsमृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 32 वर्ष है।आसपास के लोगों की सहायता से पुलिस ने बुधवार सुबह को शव की शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान चुमन तिवारी के रूप में हुई है जो एफ-34 सेक्टर आठ का रहने वाला था।

नोएडाः थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर आठ के पास गंदे नाले में एक व्यक्ति का लहूलुहान शव पुलिस को मिला है।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि थाना पुलिस को सेक्टर आठ के गंदे नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 32 वर्ष है।

चौहान ने बताया कि आसपास के लोगों की सहायता से पुलिस ने बुधवार सुबह को शव की शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान चुमन तिवारी के रूप में हुई है जो एफ-34 सेक्टर आठ का रहने वाला था। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति नाले में गिर गया था, तथा उसकी मौत हो गई।

हालांकि आसपास के लोगों का कहना है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अगर इस बाबत मृतक के परिजन किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं, तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि शव पर चोट के निशान हैं, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

नोएडा के एक विद्यालय में आग लगी

नोएडा में सेक्टर 49 थानाक्षेत्र के सेक्टर 50 स्थित एक स्कूल में अज्ञात कारणों से आग लग गई और वहां फंसे 4 लोगों को जेसीबी की मदद से दमकल विभाग के लोगों ने बाहर निकाला। उनमें एक की हालत नाजुक है। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 50 में स्थित रवीश नोडी पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग के दूसरी मंजिल पर बुधवार को आग लग गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएफओ ने बताया कि उक्त बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर एक कार्यालय भी है, जिसमें काम कर रहे चार लोग आग की वजह से फंस गए थे।

उन्होंने बताया कि उन दमकल विभाग ने जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला। वे अरविंद, सुषमा, राहुल एव सिक्योरिटी गार्ड विनोद हैं। सिंह के अनुसार विनोद स्कूल के लिफ्ट में फंस गया था जिसकी वजह से वह मूर्छित हो गया था । उनके मुताबिक उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आग के चलते स्कूल की बिल्डिंग बुरी तरह से जल गई है। 

Web Title: Noida man's bloodied body found drain revealed after the post-mortem report came uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे