लाइव न्यूज़ :

श्रीकांत त्यागी पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, पुलिस ने आरोपी के दो वाहन और अवैध संपत्ति जब्त किए, 7 को हिरासत में लिया

By अनिल शर्मा | Updated: August 8, 2022 09:14 IST

नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कहा, हमने परिवार को सुरक्षा दी हुई है और सोसायटी के बाहर हमने दोनों तरफ बैरिकेड लगा दी है और हम यहां आने वाले सभी लोगों की जांच कर रहे हैं। साथ ही हम श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर रहें, उनकी अवैध संपत्ति को हमने जब्त किया है।

Open in App
ठळक मुद्दे रविवार शाम सोसायटी के अंदर 10 से 12 लोग घुस गए और पीड़िता का पता पूछने लगे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही हैपुलिस ने आरीप नेता श्रीकांत के दो वाहन जब्त किए हैं

नोएडाः  नोएडा की ग्रांड ओमैक्स सोसायटी में महिला से अभद्रता मामले में आरोपी राजनेता श्रीकांत त्यागी फरार है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नेता के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं रविवार शाम सोसायटी के अंदर 10 से 12 लोग घुस गए और पीड़िता का पता पूछने लगे। श्रीकांत के समर्थकों ने सोसायटी में काफी बवाल मचाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया। 

उधर घटना के बाद नोएडा के भाजपा विधायक पंकज सिंह भी सोसायटी पहुंचे और लोगों से बात की। पंकज सिंह ने पीड़िता के परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा-  यहां परिवार को सुरक्षा प्रदान कर दी गई है और यहां सोसायटी में भी चौकाशी बढ़ा दी गई है, पुलिस प्रशासन भी यहां रहेंगे। पंकज सिंह ने कहा कि जिन्होंने इस घटना को किया उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कहा, हमने परिवार को सुरक्षा दी हुई है और सोसायटी के बाहर हमने दोनों तरफ बैरिकेड लगा दी है और हम यहां आने वाले सभी लोगों की जांच कर रहे हैं। साथ ही हम श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर रहें, उनकी अवैध संपत्ति को हमने जब्त किया है।

श्रीकांत के समर्थकों की गिरफ्तारी को लेकर आलोक सिंह ने कहा कि ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में जो लोग घुसे थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, 7 लोग गिरफ्तार हुए हैं उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि कार्रवाई करने पर पता चला कि इसमें थाना अध्यक्ष की लापरवाही पाई गई जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है, आगे की जांच जारी है।

गौरतलब है कि महिला से कथित मारपीट के आरोपी व फरार राजनीतिज्ञ के दो वाहन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी नेता के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई तब हुई जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोपी श्रीकांत त्यागी से दूरी बनाये रखी, जिन्होंने खुद को पार्टी के किसान मोर्चा का राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य और इसकी युवा समिति का राष्ट्रीय समन्वयक बताया था।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) रणविजय सिंह ने बताया कि ‘‘मौके पर गई पुलिस टीम को वहां त्यागी के तीन वाहन मिले। उनमें से दो को जब्त कर लिया गया। तीसरे वाहन, पर उत्तर प्रदेश सरकार का आधिकारिक प्रतीक चिह्न था और नियमों के उल्लंघन में सरकारी चिह्न के दुरूपयोग पर अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’

टॅग्स :नॉएडाउत्तर प्रदेश समाचारउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो