नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल में रेस्तरां में बिल को लेकर मारपीट में एक शख्स की मौत, जानें पूरा मामला

By भाषा | Updated: April 26, 2022 14:25 IST2022-04-26T14:21:51+5:302022-04-26T14:25:35+5:30

नोएडा के सेक्टर-39 में गार्डन गैलरिया मॉल में सोमवार रात मारपीट की घटना हुई। इसमें एक ग्राहक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Noida Garden Galleria mall incident one person dies in a fight over a bill at restaurant | नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल में रेस्तरां में बिल को लेकर मारपीट में एक शख्स की मौत, जानें पूरा मामला

नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल में रेस्तरां में बिल को लेकर मारपीट में एक शख्स की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsसेक्टर 39 के गार्डन गैलरिया मॉल में स्थित लास्ट लेमन रेस्तरां में मारपीट की घटना।इसमें एक शख्स की जान चली गई, रेस्तरां के कर्मचारियों के खिलाफ हत्या के आरोप का मामला दर्ज।रेस्तरां में काम करने वाले 16 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, बिल को लेकर हुआ था झगड़ा।

नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के एक मॉल में स्थित एक रेस्तरां में बिल को लेकर कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच हुए झगड़े में एक शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने रेस्तरां के कर्मचारियों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, सेक्टर 39 के गार्डन गैलरिया मॉल में स्थित लास्ट लेमन नाम के रेस्तरां में पार्टी करने के लिए सोमवार रात को कुछ लोग गए थे जहां उनका बिल को लेकर रेस्तरां कर्मचारियों से झगड़ा हो गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। उन्होंने बताया कि मारपीट में एक व्यक्ति को गंभीर चोट आईं, उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान बृजेश राय के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने राय की सहकर्मी आरती ठाकुर की शिकायत पर सेक्टर 39 थाने में रेस्तरां के प्रबंधक सहित कई लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

सिंह ने बताया कि रेस्तरां में काम करने वाले 16 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने रेस्तरां में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Noida Garden Galleria mall incident one person dies in a fight over a bill at restaurant

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे