Noida Crime News: 7000000 रुपये की ठगी, भारत और अमेरिका के शेयर बाजार में निवेश कर करोड़ों कमाने का मौका!, साइबर जालसाजों ने ऐसे साफ किया खाता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 26, 2024 13:06 IST2024-06-26T13:05:26+5:302024-06-26T13:06:26+5:30

Noida Crime News: साइबर अपराध के सहायक पुलिस आयुक्त विवेक रंजन राय ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-27 में रहने वाली सुदेश ने बताया कि बीते अप्रैल में मीना, विजय शर्मा और करन मेहरा नामक तीन लोगों ने उनसे व्हाट्सऐप पर संपर्क किया।

Noida Crime News Woman cheated Rs 7000000 opportunity earn crores investing in stock market India and America this is how cyber fraudsters cleaned account | Noida Crime News: 7000000 रुपये की ठगी, भारत और अमेरिका के शेयर बाजार में निवेश कर करोड़ों कमाने का मौका!, साइबर जालसाजों ने ऐसे साफ किया खाता

file photo

Highlightsतीनों ने महिला को शेयर बाजार में निवेश के बारे में जानकारी दी।भारतीय और अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश के अवसरों की जानकारी मिल सके। महिला से जालसाजों ने शेयर, कारोबार और निवेश संबंधी बात की।

Noida Crime News: भारत और अमेरिका के शेयर बाजार में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने एक महिला के साथ 70 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक ठगों ने कई बार में पीड़ित महिला से खाते में रकम डलवाई। जब पीड़िता पर और रकम निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा तब उसे ठगी की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़िता ने इस मामले की शिकायत साइबर अपराध थाने में की। साइबर अपराध के सहायक पुलिस आयुक्त विवेक रंजन राय ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-27 में रहने वाली सुदेश ने बताया कि बीते अप्रैल में मीना, विजय शर्मा और करन मेहरा नामक तीन लोगों ने उनसे व्हाट्सऐप पर संपर्क किया। तीनों ने महिला को शेयर बाजार में निवेश के बारे में जानकारी दी।

इसके बाद ठगों ने महिला को एक ऐसे व्हाट्सऐप समूह में जुड़ने के लिए कहा, जहां भारतीय और अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश के अवसरों की जानकारी मिल सके। फिर महिला से जालसाजों ने शेयर, कारोबार और निवेश संबंधी बात की। पुलिस अधिकारी के मुताबिक महिला ने बताया कि व्हाट्सऐप समूह से जुड़ने के बाद महिला को रोजाना शेयर और कारोबार संबंधी जानकारी मिलने लगी और निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाने लगा। उन्होंने बताया कि महिला ने शुरुआती चरण में निवेश किया तो उसे ठगों द्वारा कुछ मुनाफा भी दिया गया।

मुनाफे की रकम महिला के खाते में डलवा दी गई। इस दौरान निवेश के लिए कई कंपनियों की जानकारी भी महिला को दी गई। ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में महिला ने 70 लाख रुपये का निवेश कर दिया। जालसाजों ने जो ऐप डाउनलोड कराया था उसपर शिकायतकर्ता की रकम मुनाफे सहित दिख रही थी।

पीड़िता ने जब रकम निकालने का प्रयास किया तो ठगों ने उसे बतौर कमीशन 25 लाख रुपये और देने को कहा। पीड़िता ने ठगों से मुनाफे की रकम से ही कमीशन काटने को कहा। ठगों ने ऐसा करने से मना कर दिया और लगातार पैसों का अंतरण करने का दबाव बनाते रहे। इसके बाद जालसाजों ने पीड़िता को व्हाट्सऐप समूह से बाहर कर दिया।

बाद में महिला को पता चला कि समूह पर जो 100 लोग जुड़े थे वे साइबर ठगी करने वाले गिरोह के ही सदस्य थे, जो मुनाफे का स्क्रीनशॉट साझा कर रहे थे ताकि महिला को झांसे में लेकर निवेश करवाया जा सका। पुलिस अब उन खातों की जानकारी जुटा रही है जिन खातों में ठगी की रकम डलवाई गई थी।

Web Title: Noida Crime News Woman cheated Rs 7000000 opportunity earn crores investing in stock market India and America this is how cyber fraudsters cleaned account

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे