Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस-दो पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में 16 साल से फरार आरोपी पति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया, इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले संजय ने 2008 में पत्नी की हत्या कर दी थी, और तब से वह फरार था। उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।