Noida Crime News: प्रेमी के साथ पत्नी को आपत्तिजनक हालात में देखा पति, विरोध करने पर कैंची से हमला कर ली जान, नौकरी के साथ ऐसे शुरू हुआ लव अफेयर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2024 12:24 IST2024-07-08T12:22:51+5:302024-07-08T12:24:05+5:30

Noida Crime News: पूजा ने प्रह्लाद को नौकरी दिलाने के बहाने ग्रेटर नोएडा बुलाया। अधिकारी ने बताया कि प्रह्लाद को एनएफएल सोसायटी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी मिल गई और अक्सर पूजा से मिलने आने लगा।

Noida Crime News Husband saw wife objectionable condition lover protested attack scissors took life how ove affair started job up police | Noida Crime News: प्रेमी के साथ पत्नी को आपत्तिजनक हालात में देखा पति, विरोध करने पर कैंची से हमला कर ली जान, नौकरी के साथ ऐसे शुरू हुआ लव अफेयर

सांकेतिक फोटो

HighlightsNoida Crime News: रोजगार की तलाश में महेश अपने परिवार को ग्रेटर नोएडा के बिरौंडा में ले आया था।Noida Crime News: एक ही गांव के हैं और उनके बीच विवाहेतर संबंध थे।Noida Crime News: सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करने लगा था।

Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कैंची से एक व्यक्ति की निर्मम हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी व प्रेमी को रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी प्रह्लाद (महिला के प्रेमी) को ग्रेटर नोएडा में एटीएस गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, उनके पास से हत्या के लिए प्रयुक्त की गई कैंचियों को बरामद कर लिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि पूजा और प्रह्लाद, दोनों एक ही गांव के हैं और उनके बीच विवाहेतर संबंध थे।

रोजगार की तलाश में महेश अपने परिवार को ग्रेटर नोएडा के बिरौंडा में ले आया था और वहां सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करने लगा था। इस दौरान पूजा ने प्रह्लाद को नौकरी दिलाने के बहाने ग्रेटर नोएडा बुलाया। अधिकारी ने बताया कि प्रह्लाद को एनएफएल सोसायटी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी मिल गई और अक्सर पूजा से मिलने आने लगा।

अधिकारी ने बताया कि एक जुलाई की रात को प्रह्लाद महेश की अनुपस्थिति में पूजा से मिलने उसके घर गया था, लेकिन महेश अचानक घर लौट आया और उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "इसके बाद हिंसक झड़प हुई, जिस दौरान पूजा और प्रह्लाद ने महेश पर कैंची से हमला किया और अंततः उसकी हत्या कर दी।” 

Web Title: Noida Crime News Husband saw wife objectionable condition lover protested attack scissors took life how ove affair started job up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे