नोएडा: 9वीं की छात्रा की आत्महत्या के मामले में नया मोड़, पुलिस को मिली नाबालिग की पर्सनल नोटबुक

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 22, 2018 05:04 IST2018-03-22T05:04:15+5:302018-03-22T05:04:15+5:30

पुलिस को यह नोटबुक छात्रा के घर से बरामद हुआ है। जिसमें छात्रा ने वह सब लिखा है, जो वह अपने बारे में महसूस करती थी।

Noida Class 9 student suicide: police seized her notebook Wrote in I Am Failure and hate my self | नोएडा: 9वीं की छात्रा की आत्महत्या के मामले में नया मोड़, पुलिस को मिली नाबालिग की पर्सनल नोटबुक

नोएडा: 9वीं की छात्रा की आत्महत्या के मामले में नया मोड़, पुलिस को मिली नाबालिग की पर्सनल नोटबुक

नोएडा; 22 मार्च;  नोएडा में एक 15 साल की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना 20 मार्च के सुबह की है। पुलिस को इस मामले में जांच के दौरान 9वीं की मृतका छात्र के घर से एक नोटबुक बरामद हुआ है। जिससे पुलिस को इस केस की गुत्थी सुलझाने में काफी मदद मिलेगी। 

नोटबुक से केस की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी

पुलिस को यह नोटबुक पीड़िता के नोएडा के घर से बरामद हुआ है। इस नोटबुक में लिखावट को मृतका के घरवालों ने पुष्टि की है। इस नोटबुक में छात्रा ने वह सब लिखा है, जो वह अपने बारे में महसूस करती थी। छात्रा ने नोटबुक में लिखा है, "I Am Failure" और  "I am dumb"।  इस तरह के लाइन नोटबुक में कई जगह लिखा है। जिस पेज पर ऐसा लिखा है, उसमें छात्रा के कई जगह हस्ताक्षर भी है। नोट बुक में यह भी लिखा है कि मैं खुद से नफरत करती हूं।

पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज किया

हालांकि इस मामले में नोएडा पुलिस ने दो स्कूल टीचर्स नीरज आनंद और SST टीचर  राजीव सहगल के अलावा प्रिंसिपल के खिलाफ भी आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान नोएडा पुलिस की एक टीम बुधवार 21 मार्च को मयूर विहार फेज 1 के एक पब्लिक स्कूल पहुंची और जांच की। 


परिवार वाले स्कूल को दोषी ठहरा रहे हैं 

छात्रा का नाम इकिसा है। जो अपने परिवार वालों के साथ नोएडा सेक्टर 
52 के डी ब्लॉक में रहती थी। मंगलवार देर शाम उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता का कहना है कि राजीव सहगल (sst टीचर) उसकी बेटी को परेशान किया करता था। उसे हमेशा छूने के बहाने निकालता था। इकिसा को बाथरूम जाने के दौरान पकड़ते थे। वहीं  शिक्षिका नीरज आनंद मानसिक रूप से परेशान करती थीं।
 
परेशान होकर ही बेटी ने आत्महत्या की

पिता ने बताया कि नवंबर 2017 में इकिसा ने इस बारे में बताया था। इसकी शिकायत प्रसिपल से भी की गई थी। उन्होंने इकीसा को स्कूल से निकालने की धमकी दी थी।



राजीव सहगल व शिक्षिका नीरज आनंद ने जानबूझकर सेमेस्टर परीक्षा में उसे फेल कर दिया था। इससे परेशान होकर ही बेटी ने आत्महत्या कर ली।

Web Title: Noida Class 9 student suicide: police seized her notebook Wrote in I Am Failure and hate my self

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे