Noida: दीपावली के अवसर पर कछुआ बेचने का धंधा?, 14 कछुए बरामद?, मां कमलेश और बेटी ज्योति अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 24, 2024 14:45 IST2024-10-24T14:44:27+5:302024-10-24T14:45:34+5:30

Noida: पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये लोग इसी का फायदा उठाकर कछुओं की तस्करी कर उन्हें बेचने के लिए लाए थे। 

Noida Business selling turtles occasion of Diwali 14 turtles recovered?, Mother Kamlesh and daughter Jyoti arrested | Noida: दीपावली के अवसर पर कछुआ बेचने का धंधा?, 14 कछुए बरामद?, मां कमलेश और बेटी ज्योति अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsदीपावली के अवसर पर कछुआ को शुभ मानते हुए लोग उनकी पूजा करते हैं।पहले भी एनसीआर में कई जगह कछुआ बेच चुकी हैं।

Noida: नोएडा पुलिस ने कछुओं की तस्करी करने के आरोप में मां-बेटी को गिरफ्तार कर, उनके पास के 14 कछुए बरामद किए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दोनों को अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राम बदन सिंह ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर फेज-एक पुलिस थाने की टीम ने सेक्टर-10 से कमलेश और उसकी बेटी ज्योति को गिरफ्तार किया है जिनके पास के 14 कछुए बरामद किए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये लोग इसी का फायदा उठाकर कछुओं की तस्करी कर उन्हें बेचने के लिए लाए थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मथुरा जिले में यमुना नदी से कछुए पकड़कर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बेचने के लिए लाती थीं और पहले भी एनसीआर में कई जगह कछुआ बेच चुकी हैं।’’ बताया जाता है कि दीपावली के अवसर पर कछुआ को शुभ मानते हुए लोग उनकी पूजा करते हैं।

Web Title: Noida Business selling turtles occasion of Diwali 14 turtles recovered?, Mother Kamlesh and daughter Jyoti arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे