निर्भया केस पर कल होगी सुनवाई, कोर्ट में रो पड़ीं निर्भया की मां, कहा- 'इंसाफ के लिए भटक रही हूं, प्लीज डेथ वारंट दीजिए'
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 12, 2020 15:38 IST2020-02-12T15:38:41+5:302020-02-12T15:38:41+5:30
Nirbhaya Gangrape: साल 2012 के 16 दिसंबर को एक चलती बस में निर्भया (बदला हुआ नाम) के साथ सामूहिक गैंगरेप हुआ था। आरोपियों ने पीड़िता के साथ ना सिर्फ बलात्कार किया बल्कि उसे बेहद चोटें भी पहुंचाई थी। जिसकी वजह से निर्भया की मौत हो गई।

तस्वीर स्त्रोत्र- ANI ट्विटर हैंडल
निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में दिल्ली की एक कोर्ट में सुनवाई के दौरान निर्भया की मां आशा देवी रोने लगी। सुनवाई के दौरान आशा देवी ने कहा, ''अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए मैं यहां-वहां भटक रही हूं। फांसी में देरी की वजह से दोषी अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। मुझे नहीं पता कि अदालत को ये बात क्यों नहीं समझ आ रही है। प्लीज उन्हे डेथ वारंट दीजिए। मैं भी इंसान हूं। सात साल हो गए हैं।'' सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निर्भया के परिजनों ने पटियाला हाउस कोर्ट में नया डेथ वारंट जारी करने की अपील की थी।
इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोषी पवन गुप्ता के पिता को कड़ी फटकार भी लगाई है। पवन गुप्ता के वकील एपी सिंह ने पैरवी से मना कर दिया। उनकी जगह कोई और वकील आज कोर्ट नहीं पहुंचा था। डेथ वारंट पर अब गुरुवार को सुनवाई होगी। डीएलएसए ने पवन के पिता को वकील चुनने के लिए अपने पैनल में शामिल अधिवक्ताओं की एक सूची उपलब्ध कराई है।
Nirbhaya's mother: I am wandering here and there to get justice for my daughter. These convicts are using delaying tactics. I don't know why the Court is not able to understand this. pic.twitter.com/aqEcMFZRxp
— ANI (@ANI) February 12, 2020
दिल्ली की कोर्ट ने निभर्या के चार दोषियों के खिलाफ फिर से डेथ वारंट जारी करने के अनुरोध वाली याचिकाओं की सुनवाई कल तक के लिए स्थगित की है। कोर्ट ने सुनवाई में कहा है कि कोई भभी दोषी अपनी अंतिम सांस तक कानूनी सहायता पाने का हकदार है।