NIA ने जाली भारतीय नोट की तस्करी के लिए दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 18, 2020 05:50 IST2020-08-18T05:50:31+5:302020-08-18T05:50:31+5:30

जांच एजेंसी ने कहा कि जांच में खुलासा हुआ कि मुर्तजा जाली भारतीय नोट चलन में लाने वालों के संगठित गिरोह का हिस्सा है जो देशभर में फैले हुए हैं। एनआईए ने कहा कि जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इस गिरोह के पास जाली नोट चलन में लाने के लिए कई एजेंट थे। 

NIA arrested two persons for smuggling fake Indian currency | NIA ने जाली भारतीय नोट की तस्करी के लिए दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsएनआईए ने जाली भारतीय नोटों की तस्करी में शामिल होने के आरोप में सोमवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। आरोपी मोहम्मद बैतुल्लाह और मोहम्मद मुख्तार बिहार के किशनगंज के रहने वाले हैं।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जाली भारतीय नोटों की तस्करी में शामिल होने के आरोप में सोमवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई। आरोपी मोहम्मद बैतुल्लाह और मोहम्मद मुख्तार बिहार के किशनगंज के रहने वाले हैं। बयान के अनुसार एनआईए ने मामला इस वर्ष 12 मार्च को दर्ज किया था। 

मामला सिलिगुड़ी में गिरफ्तार दो व्यक्तियों गुलाम मुर्तजा और शजातुर रहमान से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा 4.01 लाख रुपये के जाली भारतीय नोट जब्त किए जाने के आधार पर दर्ज किया गया था। 

जांच एजेंसी ने कहा कि जांच में खुलासा हुआ कि मुर्तजा जाली भारतीय नोट चलन में लाने वालों के संगठित गिरोह का हिस्सा है जो देशभर में फैले हुए हैं। एनआईए ने कहा कि जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इस गिरोह के पास जाली नोट चलन में लाने के लिए कई एजेंट थे। 

बयान में कहा गया कि इसमें आरोपी मोहम्मद बैतुल्लाह और मोहम्मद मुख्तार दो मुख्य एजेंट थे, जो जाली नोट चलन में लाने के लिए के लिए मुर्तजा के लिए काम कर रहे थे। एजेंसी ने कहा, ‘‘तदनुसार, निगरानी शुरू की गई और इन दोनों एजेंट का पता लगाया गया तथा उन्हें आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।’’ 

एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को बिहार के किशनगंज से गिरफ्तार किया गया। बयान में कहा गया है, ‘‘उनके ठिकानों पर की गई छापेमारी में इससे जुड़ी चीजों के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जब्त किए गए।’’ 

एजेंसी ने कहा कि एनआईए जाली भारतीय मुद्रा नोट के उत्पादन, चलन और तस्करी में शामिल व्यक्तियों के नेटवर्क द्वारा रची गई साजिश से संबंधित मामले की जांच कर रही है। 

Web Title: NIA arrested two persons for smuggling fake Indian currency

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NIAएनआईए