नए साल के जश्न के लिए पुलिस वाले ने पहले गांव की एक बकरी चोरी की, फिर उसे काट डाला, लोगों के विरोध पर एएसआई सस्पेंड
By आजाद खान | Updated: January 2, 2022 12:48 IST2022-01-02T12:46:45+5:302022-01-02T12:48:42+5:30
पुलिस वाले के इस करतूत को देख गांव वालों ने इसका विरोध किया था। इसके बाद इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची जिसके बाद दोषी पुलिस वाले पर कार्रवाई के रुप में सस्पेंड कर दिया गया है।

नए साल के जश्न के लिए पुलिस वाले ने पहले गांव की एक बकरी चोरी की, फिर उसे काट डाला, लोगों के विरोध पर एएसआई सस्पेंड
ओडिशा: पुलिस वालें ने नए साल के मौके पर गांव के एक गरीब की बकरी को चुराने और उसे पकाकर खाने का आरोप लगा है। मामले में जांच के बाद एएसआई सुमन मल्लिक को सस्पेंड कर दिया गया है। बकरी पालन करके घर चलाने वाले संकीर्तन गुरु का कहना है कि आरोपी पुलिस वालें ने उसकी बकरी को अकेला बंधा देख उसे चुरा लिया और फिर उसे काट कर नए साल का जश्न मनाया। पुलिस वालें की इस करतूत को संकीर्तन गुरु की बेटी ने देखा था और उसने इसका विरोध भी किया था, लेकिन पुलिस वालें ने उसकी एक न सुनी और इस जुर्म को अंजाम दे दिया। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को तब मिली जब गांव वालों ने पुलिस वालें के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और थाने का घिराव भी किया। पुलिस मामले की आगे जांच में जुटी है।
पुलिस वालें ने ऐसे दिया जुर्म को अंजाम
संकीर्तन गुरु का आरोप है कि बलांगीर जिले के सिंधकेला थाने में तैनात एएसआई सुमन मल्लिक ने पास में बंधी उसकी बकरी को पहले अन्य पुलिस वालों द्वारा चुरवाया था और फिर उसे काटकर नए साल का खाना बनवाया था। उन्हें नए साल पर जश्न मनाना था इसलिए उन लोगों ने संकीर्तन की बकरी की चोरी की थी। पीड़ित का कहना है कि इस घटना के बाद जब उसने इसका विरोध किया तो पुलिस वालें ने उसे जीप में बैठाकर पास के एक जगह पर ले गए और फिर वापस लाकर जेल में बंद कर दिया। पुलिस के इस हरकत के बाद गांव वालों को गुस्सा आ गया और उन लोगों ने थाने का घेराव कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
जांच के बाद आरोपी पुलिस वाला हुआ सस्पेंड
इस घटना की खबर जब बलांगीर जिले के एसपी नितिन कुसालकर को लगी तो उन्होंने इसकी जांच का आदेश दे दिया। जांच के दौरान एएसआई सुमन मल्लिक को दोषी पाया गया और उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया। सुमन मल्लिक पर आरोप है कि उसने गांव के एक गरीब की बकरी चोरी कर उसे काट कर खाना बनाया और नए साल का जश्न मनााय था। उस पर यह भी आरोप है कि उसने अपनी वर्दी का गलत फायदा उठाकर गांव के लोगों को धमकाया था।