क्या ऑनलाइन Free Fire Game की लत ने ली नाबालिग की जान? शक की पुष्टि के लिए पुलिस जांच में जुटी तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा
By आजाद खान | Updated: February 18, 2022 17:43 IST2022-02-18T17:14:09+5:302022-02-18T17:43:17+5:30
वहीं नाबालिग के घरवाले और स्कूल के टीचरों ने उसके किसी गेम की लत की बात से इन्कार किया है।

क्या ऑनलाइन Free Fire Game की लत ने ली नाबालिग की जान? शक की पुष्टि के लिए पुलिस जांच में जुटी तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा
मुंबई: मध्य मुंबई के हिंदमाता इलाके में एक 14 साल के लड़के की मौत की खबर सामने आया है। पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में यह पता चला है कि नाबालिग को एक गेम की लत थी और हो सकता है कि इसी के कारण उसने सुसाइड किया है। वहीं नाबालिग के घरवाले और स्कूल के टीचर का कहना है कि उसके किसी गेम की लत के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
घटना के वक्त माइनर के माता पिता घर पर नहीं थे। लाश को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में लग गई है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, रविवार को नाबालिग अपने घर में था और उसके माता पिता शहर से बाहर ट्रेन में सफर कर रहे थे। इस दौरान उन्हें माइनर ने कॉल कर कुछ कहना चाह रहा था, लेकिन ट्रेन में नेटवर्क नहीं होने के कारण उससे बात नहीं हो पाई थी। फिर कुछ देर बाद जब उसके पिता ने कॉल किया तो उस समय नाबालिग ने फोन नहीं उठाया था। घर वापस लौटने पर नाबालिक के घरवालों ने जब गेट खुलवाना चाहा तो उसने गेट नहीं खोला था। इसके बाद किसी प्रकार से वे घर में घुसे तो वहां वे नाबालिग को मरा पाया था।
पुलिस ने जांच में पाया था गेम की लत का शिकार
शुरूआती जांच में पुलिस का कहना है कि माइनर हर वक्त इंटरनेट पर ऑनलाइन गेम और क्रिक्रेट के बारे में सर्च करता था। पुलिस का कहना है कि कथित तौर पर वह एक प्रसिद्ध बैटल रॉयल मोबाइल गेम गरेना फ्री फायर को खेलता था और उसे इसकी नशा थी। आपको बता दें कि सरकार ने गरेना फ्री फायर को इसी हफ्ते बैन कर दिया है। इसके साथ कई और चीनी मोबाइल एप को भी बंद किया गया है। पुलिस अब इस गेम से यह भी पता लगाना चाह रही है कि घटना से पहले क्या उसके साथ किसी ने यह गेम खेला है। वे यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि गेम के दौरान ही ऐसी कोई घटना तो नहीं न घटी है जिससे उसे सुसाइड करने पर मजबूर किया गया हो।