पीएम मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Updated: June 22, 2023 07:42 IST2023-06-22T07:36:35+5:302023-06-22T07:42:37+5:30

मामले में बोलते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दो बार पीसीआर पर कॉल किया था और धमकी देने के साथ साथ पैसे की भी मांग की थी।

new delhi man Arrested for threatening to kill PM Modi Amit Shah and Nitish Kumar | पीएम मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि देश के बड़े नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है। उसने पीएम मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार को मारने की धमकी दी है और पैसे की मांग की है।

नई दिल्ली:  दिल्ली पुलिस ने बुधवार शाम को एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शख्स ने कथित तौर पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'जान से मारने' की धमकी दी थी। ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस ने बताया कि उन्हें धमकी भरे दो कॉल आए थे और इसके बाद उसके लोकेशन का पता लगाया गया और फिर उसे पकड़ लिया गया है। मामले में बोलते हुए पुलिस ने कहा है कि आरोपी दिल्ली का रहने वाला है और वह बढ़ई का काम करता है। 

क्या है पूरा मामला

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए डीसीपी (बाहरी) हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी द्वारा पुलिस को पीसीआर पर दो कॉल्स मिली थी। आरोप है कि दोनों ही कॉल्स में आरोपी ने पीएम मोदी, अमित शाह और बिहार के सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी और साथ में पैसों की भी मांग की थी। 

उन्होंने बताया कि पहला कॉल सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर की गई और फिर आठ मिनट बाद 10 बजकर 54 मिनट पर एक और कॉल आया था। डीसीपी ने बताया कि आरोपी दिल्ली का है और वह एक बढ़ई है। उनके अनुसार, वह एक शराबी है और उसने नशे की हालत में फोन किया था। 

धमकी देने वाला आरोपी शराबी है

मामले में पुलिस ने कहा है कि कॉल आने के बाद हमें उसे ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान राष्ट्रीय राजधानी के मादीपुर, पश्चिम विहार निवासी सुधीर शर्मा (37) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा है कि वे आगे की कार्रवाई कर रहे है।

इससे पहले आरोपी शर्मा के परिवार के बयान के आधार पर पुलिस ने कहा था कि वह आदतन शराबी है। मामले में पुलिस ने आगे कहा कि कॉल मिलते ही कॉलर का पता लगाने के लिए एक टीम को तैनात किया गया था।
 

Web Title: new delhi man Arrested for threatening to kill PM Modi Amit Shah and Nitish Kumar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे