NEET परीक्षा पास करने वाले छात्र ने की भाई की हत्या, शव ठिकाने लगाने के लिए बैग में भरकर पहुंचा वृंदावन 

By रामदीप मिश्रा | Published: June 12, 2018 12:29 PM2018-06-12T12:29:23+5:302018-06-12T12:29:23+5:30

खबरों के अनुसार, वृंदावन पुलिस ने विशाल त्यागी और उसके दोस्त पौरुष को गिरफ्तार किया है। ये दोनों दिपांशू नाम के युवक के शव को बैग में भरकर यमुना नदी में फेंकने जा रहे थे।

NEET qualified student murdered his cousin and arrested from vrindavan | NEET परीक्षा पास करने वाले छात्र ने की भाई की हत्या, शव ठिकाने लगाने के लिए बैग में भरकर पहुंचा वृंदावन 

NEET परीक्षा पास करने वाले छात्र ने की भाई की हत्या, शव ठिकाने लगाने के लिए बैग में भरकर पहुंचा वृंदावन 

लखनऊ, 12 जूनः उत्तर प्रदेश के वृंदावन में एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक एक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) पास करने वाले छात्र को गिरफ्तार किया गया है। अगर उसके अपराध की बात करें तो आपके सुनकर होश उड़ जाएंगे। दरअसल, वह एक बैग में शव लेकर घूम रहा था, जोकि दो टुकड़ों में काटा गया था। यह शव किसी और का नहीं बल्कि उसके चचेरे भाई का था। 

खबरों के अनुसार, वृंदावन पुलिस ने विशाल त्यागी और उसके दोस्त पौरुष को गिरफ्तार किया है। ये दोनों दिपांशू नाम के युवक के शव को बैग में भरकर यमुना नदी में फेंकने जा रहे थे। इसी बीच पुलिस को शक होने पर उनका पीछा किया गया और वारदात का पूरा खुलासा हो गया। 

ये दोनों युवक ई-रिक्शे से यमुना नदी के तट पर जा रहे थे। बैग में खून के कुछ निशान लगे हुए थे। पुलिस ने ई-रिक्शे को रुकवाकर तलाशी ली और बैग को खुलवाया। जैसे ही बैग खुला तो पुलिस के शव देखकर होश उड़ गए। शव दो धड़ों में बंटा हुआ था। 

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं। विशाल त्यागी मृतक दीपांशू का चचेरा भाई है और यह भी ग्रेटर नोएडा मे ही रह रहा था। आरोपी विशाल का पिता पेशे से डॉक्टर है। जांच के दौरान आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने शनिवार रात को 10 बजे युवक को एक फ्लैट में मौत के घाट उतारा है। उस समय वह नशे में धुत थे। 

पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपियों ने एकसाथ शराब पी और इसके बाद आपस में झगड़ा हो गया। झगड़ा यहां तक बढ़ गया कि आरोपियों ने दीपांशू का गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद उसके शव को दो हिस्सों में काटा और बैग में भरकर टैक्सी के जरिए ग्रेटर नोएडा से वृंदावन पहुंचे। वृंदावन पहुंचने के बाद दोनों ने एक ई-रिक्शा किया और शव को गेस्ट हाउस ले गए, जहां उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

वृंदावन कोतवाली एसएचओ सुबोध कुमार ने बताया कि आरोपी विशाल ने इसी साल नीट की परीक्षा पास की है। उसके पिता गाजियाबाद में पेशे से डॉक्टर हैं और वह सेक्टर 23 में रहते हैं। इस मामले को लेकर मृतक की मां का कहना था कि उसका फोन बीती रात ही आया था और वह रो रहा था। मैं वहां ग्रेटर नोएडा मंगलवार को जाना चाहती थी, लेकिन उससे पहले ही उसके साथ विशाल ने ये हरकत की। उसका कहना था कि उसे न्याय चाहिए और विशाल को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।   

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!

Web Title: NEET qualified student murdered his cousin and arrested from vrindavan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे