Neet Paper Leak Scandal: पटना एम्स के चार छात्र अरेस्ट, सीबीआई ने रांची रिम्स में पढ़ाई कर रही छात्रा को हिरासत में लिया, कई और मेडिकल छात्र सॉल्वर गैंग के सदस्य

By एस पी सिन्हा | Updated: July 19, 2024 14:42 IST2024-07-19T14:39:30+5:302024-07-19T14:42:34+5:30

Neet Paper Leak Scandal: नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया में 56 वीं रैंक हासिल की थी। पटना में चार मेडिकल छात्रों की गिरफ्तारी के दौरान सीबीआई को जानकारी मिली थी कि सुरभि भी सॉल्वर गैंग से जुड़ी हुई है।

Neet Paper Leak Scandal Four students Patna AIIMS arrest CBI detained student study in Ranchi RIMS medical students members Solver gang | Neet Paper Leak Scandal: पटना एम्स के चार छात्र अरेस्ट, सीबीआई ने रांची रिम्स में पढ़ाई कर रही छात्रा को हिरासत में लिया, कई और मेडिकल छात्र सॉल्वर गैंग के सदस्य

सांकेतिक फोटो

Highlightsएमबीबीएस की फर्स्ट ईयर की छात्रा को अपने साथ ले गई।सीबीआई की टीम ने छात्रा के कमरे को सील कर दिया है।मोबाइल जब्त कर लिया है। कड़ी पूछताछ जारी है।

Neet Paper Leak Scandal: नीट-यूजी पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई लगातार इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर रही है। पटना एम्स के चार छात्रों को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने रांची के रिम्स में पढ़ाई कर रही फर्स्ट ईयर की छात्रा सुरभि को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। सुरभि को इस सॉल्वर गैंग का सदस्य बताया जा रहा है, जिसने लीक हुए प्रश्नपत्र का उत्तर तैयार किया था। सीबीआई को शक है कि कई और मेडिकल छात्र सॉल्वर गैंग के सदस्य हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात सीबीआई की टीम रांची रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में पहुंची और एमबीबीएस की फर्स्ट ईयर की छात्रा को अपने साथ ले गई। सीबीआई की टीम ने छात्रा के कमरे को सील कर दिया है और उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है। फिलहाल उससे कड़ी पूछताछ जारी है।

हिरासत में ली गई डॉक्टर सुरभि झारखंड के रामगढ़ जिले की रहने वाली है। उसने पिछले साल नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया में 56 वीं रैंक हासिल की थी। पटना में चार मेडिकल छात्रों की गिरफ्तारी के दौरान सीबीआई को जानकारी मिली थी कि सुरभि भी सॉल्वर गैंग से जुड़ी हुई है। सूत्रों के मुताबिक सुरभि ने खुद के सॉल्वर गैंग से जुड़े होने की बात सीबीआई के सामने स्वीकार की है।

एजेंसी ने छात्रा के बारे में रिम्स के स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन डॉ शिव प्रिये से भी जानकारी ली है। इस केस में रांची के कुछ और मेडिकोज सीबीआई जांच के दायरे में आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में उसने प्रश्न पत्र को हल करने और इसके एवज में पैसे मिलने की बात स्वीकार कर ली है। बता दें कि सीबीआई की टीम ने बुधवार की रात पटना एम्स के चार छात्रों का हिरासत में ले लिया था।

हिरासत में लेने के बाद सीबीआई की टीम उन्हें अपने साथ लेकर चली गई थी। करीब 9 घंटों की पूछताछ के बाद सीबीआई ने चारों को गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई ने सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने चारों को चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है। सीबीआई की अब तक की जांच में इसके पर्याप्त साक्ष्य हाथ लगे हैं कि नीट-यूजी का पेपर झारखंड के हजारीबाग से लीक हुआ था। 

सीबीआई ने हजारीबाग स्थित परीक्षा केंद्रों के लिए भेजे गए प्रश्न पत्र को चुराने के आरोप में एक इंजीनियर पंकज कुमार को पटना से गिरफ्तार किया था। पंकज ने चुराया गया प्रश्नपत्र हजारीबाग के राज गेस्ट हाउस के संचालक राजू सिंह को उपलब्ध कराया था और इसके बाद यह पेपर पटना भेजा गया था, जहां हॉस्टल में टिकाए गए चुनिंदा अभ्यर्थियों को रातों-रात प्रश्नों के उत्तर रटवाए गए थे।

जांच में यह भी पता चला है कि हजारीबाग स्थित गेस्ट हाउस में भी कुछ छात्र-छात्राओं को रुकवाकर प्रश्नों के उत्तर रटवाए गए थे। फिलहाल सीबीआई पंकज कुमार और राजू सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने पेपर लीक केस में हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर सीबीआई एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल मो. इम्तियाज और एक दैनिक अखबार के पत्रकार जमालुद्दीन को 28 जून को ही गिरफ्तार किया था। जांच का दायरा बढ़ने के साथ ही इस पूरे मामले में शामिल लोगों के नाम चेहरे एक-एक कर सामने आ रहे हैं।

Web Title: Neet Paper Leak Scandal Four students Patna AIIMS arrest CBI detained student study in Ranchi RIMS medical students members Solver gang

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे