लाइव न्यूज़ :

NEET Exam Row: पटना टू रांची, नीट पेपर लीक कांड में खुले रहे राज, गुजरात से भी जुड़ सकते हैं तार!

By एस पी सिन्हा | Updated: June 21, 2024 15:34 IST

NEET Exam Row: मामले से जुड़े 4 आरोपियों की जमानत याचिका पर शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट में एडीजे 5 राजेंद्र कुमार सिन्हा की बेंच ने मामले में सुनवाई हुई।

Open in App
ठळक मुद्देकड़ी अब बिहार से आगे निकलकर झारखंड तक जा पहुंची है। प्रीतम यादव के संबंधी सिकंदर यादवेंदु का हाथ सामने आ रहा है। नीट पेपर लीक मामले में आरोपियों को पटना सिविल कोर्ट से झटका लगा है।

पटनाः नीट पेपर लीक कांड मामले की जांच में जुटी बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ा रही, वैसे-वैसे उसके हाथ कुछ अहम सुराग मिलते जा रहे हैं। जांच के दौरान ईओयू के हाथ जो नया तथ्य सामने आया है, उसमें यह कड़ी अब बिहार से आगे निकलकर झारखंड तक जा पहुंची है। सूत्र बता रहे हैं कि केवल बिहार के पटना ही नहीं, नीट का प्रश्न पत्र लीक होकर एक दिन पहले झारखंड के रांची तक भी पहुंच गया था। गुजरात से भी इसके तार जोड़ने की चर्चा है। इसमें भी तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम यादव के संबंधी सिकंदर यादवेंदु का हाथ सामने आ रहा है।

इस बीच नीट पेपर लीक मामले में आरोपियों को पटना सिविल कोर्ट से झटका लगा है। इस मामले से जुड़े 4 आरोपियों की जमानत याचिका पर शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट में एडीजे 5 राजेंद्र कुमार सिन्हा की बेंच ने मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अगली तारीख 25 जून तय की है। सभी आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी।

सिकंदर यादुवेंदु, नीतीश पटेल, अनुराग यादव और आयुष कुमार की जमानत को लेकर सुनवाई हुई

लेकिन पटना पुलिस बिना एनएचएआई के गेस्ट हाउस की डायरी लिए ही कोर्ट पहुंच गई थी। कोर्ट ने पुलिस को अगली सुनवाई में डायरी लाने की बात कह सुनवाई को टाल दिया। पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता उदय शंकर सिंह ने बताया कि नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार सिकंदर यादुवेंदु, नीतीश पटेल, अनुराग यादव और आयुष कुमार की जमानत को लेकर सुनवाई हुई।

नीट पेपर लीक कांड में ईओयू की जांच गिरफ्तार आरोपियों और अभ्यर्थियों के आसपास ही घूम रही

एडीजे 5 राजेंद्र कुमार सिन्हा की पीठ ने मामले में फ़िलहाल किसी को कोई जमानत नहीं दी है। वहीं इसे लेकर एनएचएआई गेस्ट हाउस की डायरी मांगी गई है। अब अगली सुनवाई में डायरी पेश की जाएगी। वहीं, सूत्र बता रहे हैं कि रांची में भी कई परीक्षार्थियों के पास एक दिन पहले नीट का पेपर गया था। नीट पेपर लीक कांड में ईओयू की जांच गिरफ्तार आरोपियों और अभ्यर्थियों के आसपास ही घूम रही है।

सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के कहने पर गेस्ट हाउस में कमरा बुक करने वाले तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार से ईओयू पूछताछ करेगी

गिरोह का नेटवर्क देशभर में फैला हुआ नज़र आ रहा है। पेपर लीक को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अब सवालों के घेरे में हैं। उनके पीएस प्रीतम कुमार की भूमिका इस मामले में संदिग्ध है। नीट पेपर लीक मामले में जेल मे बंद जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के कहने पर गेस्ट हाउस में कमरा बुक करने वाले तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार से ईओयू पूछताछ करेगी।

सिकंदर की झारखंड पंजीकृत कार का नंबर भी होटल से ही मिला था

सूत्रों की मानें तो पटना के अलावा रांची (झारखंड) के केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों तक भी एक रात पहले प्रश्नपत्र पहुंच गए थे। रांची के कांके इलाके में रिंग रोड स्थित एक होटल में एक से तीन मई तक कई अभ्यर्थियों और अभिभावकों के साथ गिरोह के सदस्यों ने बैठक की। सिकंदर की झारखंड पंजीकृत कार का नंबर भी होटल से ही मिला था।

रांची के लगभग 25 अभ्यर्थियों को एक अड्डे पर प्रश्न पत्र रटवाया गया था

जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने पटना पुलिस से जानकारी साझा किया और वह गिरफ्त में आ गया। सूत्रों की मानें तो अनुज नामक एक युवक के बारे में भी केंद्रीय एजेंसी को जानकारी मिली थी, जो पटना के धीरज की तरह सिकंदर के लिए रुपयों की हेराफेरी करता था। रांची के लगभग 25 अभ्यर्थियों को एक अड्डे पर प्रश्न पत्र रटवाया गया था।

प्रति अभ्यर्थी यहां भी 40-40 लाख रुपये वसूले गए थे। 10 करोड़ रुपये से अधिक के वारे-न्यारे करने की साजिश थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी है के अनुसार ईओयू के निशाने पर दो सेंटर अतुल वत्सय और अंशुल सिंह भी आए हैं। अतुल वत्सय पिछले कई महीने से महाराष्ट्र के एक शहर में रह रहा है।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीनीटगुजरातबिहारझारखंडRanchiपटनातेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो