Neemkathana: 19 दिन के शिशु की टंकी में डुबाकर हत्या?, दादी के पास खाट पर सो रहा था मासूम, रात में जब नींद खुलने पर...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 23, 2024 21:36 IST2024-10-23T21:35:22+5:302024-10-23T21:36:14+5:30
Neemkathana: परिजनों ने जब मासूम की खोजबीन की तो वह बाथरूम के पास रखी टंकी में मृत पड़ा मिला।

सांकेतिक फोटो
Neemkathana: राजस्थान में नीमकाथाना जिले के डाबला थाना क्षेत्र में 19 दिन के एक शिशु की टंकी में कथित रूप से डुबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। थानाधिकारी राजवीर सिंह शेखावत ने बताया कि मासूम मंगलवार रात अपनी दादी के पास खाट पर सो रहा था और रात में जब नींद खुलने पर दादी को वह मासूम खाट पर नहीं मिला तब उन्होंने परिजनों को सूचना दी। शेखावत ने बताया कि परिजनों ने जब मासूम की खोजबीन की तो वह बाथरूम के पास रखी टंकी में मृत पड़ा मिला।
उन्होंने बताया कि इस सूचना पर पुलिस देर रात मौके पर पहुंच कर मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिये ले गयी। उन्होंने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शेखावत ने बताया कि परिजनों की ओर से दर्ज रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।