बिहार में दर्ज हुए दंगों के सबसे ज्यादा मामले, यूपी रहा दूसरे नंबर पर, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा

By विनीत कुमार | Updated: October 22, 2019 12:58 IST2019-10-22T12:58:05+5:302019-10-22T12:58:05+5:30

NCRB की साल- 2017 की आई रिपोर्ट के मुताबिक इन दंगों में साम्प्रदायिक तनाव की वजह से 723 मामले सामने आये जबकि जातिगत हिंसा के तहत 805 मामले दर्ज किये गये।

NCRB reports 58880 incidents of rioting reported in 2017 max from Bihar followed by Uttar Pradesh and Maharashtra | बिहार में दर्ज हुए दंगों के सबसे ज्यादा मामले, यूपी रहा दूसरे नंबर पर, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा

बिहार से सामने आये सबसे ज्यादा दंगों के मामले: एनसीआरबी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार में साल 2017 में सबसे ज्यादा दंगों के मामले सामने आयेएनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार यूपी दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर रहा

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के जारी हुए रिकॉर्ड में खुलासा हुआ है कि 2017 में दंगों के मामले में बिहार सबसे आगे रहा। NCRB की साल 2017 की रिपोर्ट 21 अक्टूबर (सोमवार) को जारी की गई। इस रिपोर्ट के अनुसार 2017 में कुल 58,880 दंगों के मामले रिपोर्ट हुए। इसमें सबसे अधिक बिहार से 11,698 मामले सामने आये। वहीं, उत्तर प्रदेश दूसरे जबकि महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर है। यूपी से 8,990 दंगों के मामले रिपोर्ट हुए। वहीं, महाराष्ट्र से 7,743 दंगों के मामले सामने आये।

NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक इन दंगों में साम्प्रदायिक तनाव की वजह से 723 मामले सामने आये जबकि जातिगत हिंसा के तहत 805 मामले दर्ज किये गये। वहीं, सबसे अधिक राजनीतिक कारणों से दंगों के 1909 मामले साल-2017 में सामने आये।

महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ा

NCRB की ताजा रिपोर्ट इस बारत की भी तस्दीक करती है कि देश भर में साल 2017 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 3,59,849 मामले दर्ज किए गए। महिलाओं के खिलाफ अपराधों में यह लगातार तीसरे साल वृद्धि है। साल- 2015 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 3,29,243 मामले दर्ज किए गए थे और 2016 में 3,38,954 मामले दर्ज किए गए थे। महिलाओं के खिलाफ अपराध के दर्ज मामलों में हत्या, बलात्कार, दहेज हत्या, आत्महत्या के लिए उकसाना, एसिड हमले, महिलाओं के खिलाफ क्रूरता और अपहरण आदि शामिल हैं। 

NCRB के आंकड़ों के अनुसार, अधिकतम मामले उत्तर प्रदेश (56,011) में दर्ज किए गए। उसके बाद महाराष्ट्र में 31,979 मामले दर्ज किए गए। पश्चिम बंगाल में 30,992, मध्य प्रदेश में 29,778, राजस्थान में 25,993 और असम में 23,082 मामले दर्ज किए गए।

(भाष इनपुट)

Web Title: NCRB reports 58880 incidents of rioting reported in 2017 max from Bihar followed by Uttar Pradesh and Maharashtra

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे