Nashik: एक्सप्रेस ट्रेन में गोमांस ले जाने के संदेह में बुजुर्ग की सहयात्रियों ने पीटा, बेटी के घर जा रहे थे पीड़ित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2024 15:12 IST2024-08-31T15:11:36+5:302024-08-31T15:12:29+5:30

Nashik: वीडियो में एक दर्जन लोग ट्रेन के अंदर एक व्यक्ति पर हमला करते और उसे गालियां देते नजर आ रहे हैं।

Nashik Elderly man beaten co-passengers suspicion carrying beef in express train victims going to daughter's house | Nashik: एक्सप्रेस ट्रेन में गोमांस ले जाने के संदेह में बुजुर्ग की सहयात्रियों ने पीटा, बेटी के घर जा रहे थे पीड़ित

सांकेतिक फोटो

Highlightsहाजी अशरफ मुन्यार कल्याण में अपनी बेटी के घर जा रहे थे।संदेह में उनकी पिटाई कर दी कि वह गोमांस ले जा रहे हैं।वीडियो का संज्ञान लिया है और पीड़ित की पहचान कर ली गई है।

Nashik:महाराष्ट्र के नासिक जिले में इगतपुरी के समीप एक एक्सप्रेस ट्रेन में गोमांस ले जाने के संदेह में एक बुजुर्ग व्यक्ति की उसके सहयात्रियों ने कथित तौर पर पिटाई कर दी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में हुई कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो में एक दर्जन लोग ट्रेन के अंदर एक व्यक्ति पर हमला करते और उसे गालियां देते नजर आ रहे हैं।

जीआरपी के अनुसार, जलगांव जिले के निवासी हाजी अशरफ मुन्यार कल्याण में अपनी बेटी के घर जा रहे थे, तभी इगतपुरी के निकट उनके सहयात्रियों ने कथित तौर पर इस संदेह में उनकी पिटाई कर दी कि वह गोमांस ले जा रहे हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने वीडियो का संज्ञान लिया है और पीड़ित की पहचान कर ली गई है। हमले में शामिल कुछ लोगों को भी चिह्नित कर लिया गया है और जांच जारी है।’’ उन्होंने कहा कि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Web Title: Nashik Elderly man beaten co-passengers suspicion carrying beef in express train victims going to daughter's house

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे