निर्वस्त्र करके दलित युवक को दबंगों ने दागा जलती लकड़ी से, गुना की घटना ने किया मानवता को शर्मसार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 8, 2022 14:40 IST2022-02-08T14:30:14+5:302022-02-08T14:40:36+5:30

मध्य प्रदेश के गुना के लाडपुरा गांव में दलित अरविंद कलावत की गांव के ही दो लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे निर्वस्त्र करके जलती हुई लकड़ी और डंडों से पीटा।

Naked Dalit youth was fired by rioters with burning wood, the incident of Guna put humanity to shame | निर्वस्त्र करके दलित युवक को दबंगों ने दागा जलती लकड़ी से, गुना की घटना ने किया मानवता को शर्मसार

निर्वस्त्र करके दलित युवक को दबंगों ने दागा जलती लकड़ी से, गुना की घटना ने किया मानवता को शर्मसार

Highlightsगुना के लाडपुरा गांव में दबंगों ने दलित की बर्बर पिटाई की दबंगों का आरोप था कि दलित अरविंद ने मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया है पुलिस ने मामले में नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दूसरा फरार बताया जा रहा है

गुना: दलित युवक को दबंगों ने केवल इसलिए बर्बरता से पीटा क्योंकि दबंगों को शक था कि युवक ने मोबाइल चोरी की है। इस घटना से मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर जबरदस्त सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कैसे कोई इतना बेखौफ और अमानवीय हो सकता है कि वह जलती हुई लकड़ी से किसी को निर्वस्त्र करे और फिर उसकी पिटाई करे।

जानकारी के मुताबिक गुना के लाडपुरा गांव में यह शर्मसार करने वाली घटना हुई है। इस मामले में जानकारी देते हुए विजयनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित दलित शख्स अरविंद कलावत ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव के ही दो लोगों ने उसे मोबाइल चोर कहते हुए पकड़ा और फिर डंडों से जमकर पिटाई की। आरोप है कि जब बदमाशों का मन पिटाई से भी नहीं भरा तो उन्होंने अरविंद को निर्वस्त्र किया फिर जलती हुई लकड़ी से उसकी पिटााई की।

किसी तरह मिन्नतें करके अरविंद हमलावरों के चंगुल से छूटा और अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया। जिसके बार परिजनों ने फौरन उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस ने इस मामले में नामजद शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी हेतराम गुर्जर और गोलू पर आईपीसी की धारा 323, 324 और 294 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इसके अलावा आरोपियों पर के खिलाफ अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के धारा 506 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस एक अपराधी को हिरासत में ले लिया है जबकि दूसरा फरार है। पुलिस तेजी से उसकी तलाश कर रही है और उम्मीद है कि वह जल्द ही पुलिस के शिकंजे में होगा। 

बताया जा रहा है कि अपराधी जब अरविंद के साथ मारपीट कर रहे थे तो वहां और भी लोग मौजूद थे, जो मूकदर्शक बने रहे और उसकी पिटाई का तमाशा देखते रहे। कहा जा रहा है कि आरोपियों ने पिटाई के दौरान अरविंद को जातिसूचक गालियां भी दी। मारपीट के समय किसी ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया था जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Web Title: Naked Dalit youth was fired by rioters with burning wood, the incident of Guna put humanity to shame

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Madhya Pradesh