Nagpur Suicide Case: महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किया चौंकाने वाला खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 4, 2025 11:18 IST2025-04-04T11:18:25+5:302025-04-04T11:18:54+5:30

Nagpur Suicide Case:पुलिस ने कथित तौर पर मोबाइल बिल नहीं होने का हवाला देते हुए शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया।

Nagpur Woman engineer commits suicide leaves behind note claiming she was victim of conspiracy involving fake video and death threats | Nagpur Suicide Case: महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किया चौंकाने वाला खुलासा

Nagpur Suicide Case: महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किया चौंकाने वाला खुलासा

Nagpur Suicide Case: नागपुर शहर में 28 वर्षीय एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उसने एक कथित सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें दावा किया गया है कि वह एक फर्जी वीडियो और जान से मारने की धमकी से जुड़ी साजिश की शिकार हुई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुणे की एक कंपनी में काम करने वाली इंजीनियर लगभग 15 दिन पहले अपने गृहनगर नागपुर लौटी थी, जहां वह अपने पिता, भाई और रिश्तेदार के साथ रहती थी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार की सुबह जब मनकापुर इलाके में स्थित घर पर केवल उसके पिता ही थे तो उसने अपने पिता से नाश्ता लाने के लिए बाहर जाने को कहा और बाद में फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि पुलिस को उसके घर से अंग्रेजी और मराठी में लिखा एक कथित सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने रितेश और प्रतिम नामक दो व्यक्तियों पर अपनी मौत के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया है।

उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके रूममेट ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। इसके अलावा उसने कहा कि पांच मार्च को इंदौर हवाई अड्डे से उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था तथा शिकायत दर्ज कराने के प्रयासों के बावजूद पुलिस ने कथित तौर पर मोबाइल बिल नहीं होने का हवाला देते हुए शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया।

पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में उसने यह भी दावा किया कि उसे एक फर्जी वीडियो के जरिए फंसाया जा रहा है जिसमें एक हमशक्ल है। अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Web Title: Nagpur Woman engineer commits suicide leaves behind note claiming she was victim of conspiracy involving fake video and death threats

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे