'अदरक के पैसे दे दो भाई...' यहां से शुरू हुआ सारा विवाद और चली गई दुकानदार की जान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 22, 2019 09:50 AM2019-08-22T09:50:53+5:302019-08-22T09:50:53+5:30

सब्जी का दुकानदार मो. आरिफ नागपुर में राजेंद्र नगर चौक पर सब्जी बेचता है. नंदनवन थाने से चंद कदमों की दूरी पर ही राजेंद्र नगर चौक है. आरिफ वहां हाथठेले पर दुकान लगाता है.

Nagpur vegetable shopkeeper shot dead due to ask money | 'अदरक के पैसे दे दो भाई...' यहां से शुरू हुआ सारा विवाद और चली गई दुकानदार की जान

'अदरक के पैसे दे दो भाई...' यहां से शुरू हुआ सारा विवाद और चली गई दुकानदार की जान

Highlightsपुलिस ने देर रात एक आरोपी नंदनवन झोपड़पट्टी निवासी अक्षय करोदे को हिरासत में लिया है.मृतक सैयद इमरान उर्फ कालू मो. नियाज (22) हसनबाग, कब्रिस्तान तथा जख्मी मो. आरिफ मो. सईद (25) खरबी है.

नागपुर में अदरक खरीदने के लिए आए अपराधियों ने पैसे मांगे जाने से गुस्से होकर सब्जी विक्रेता युवक को जख्मी कर उसके साथी की हत्या कर दी. यह वारदात बुधवार की रात नंदनवन के राजेंद्र नगर चौक में घटित हुई. इस वारदात से परिसर में दहशत फैल गई. पुलिस ने देर रात एक आरोपी नंदनवन झोपड़पट्टी निवासी अक्षय करोदे को हिरासत में लिया है. उसके दो साथी फरार हैं. मृतक सैयद इमरान उर्फ कालू मो. नियाज (22) हसनबाग, कब्रिस्तान तथा जख्मी मो. आरिफ मो. सईद (25) खरबी है.

मो. आरिफ राजेंद्र नगर चौक पर सब्जी बेचता है. नंदनवन थाने से चंद कदमों की दूरी पर ही राजेंद्र नगर चौक है. आरिफ वहां हाथठेले पर दुकान लगाता है. रात 8.15 बजे आरिफ के साथ उसका मित्र मो. इमरान भी खड़ा था. उसी वक्त नंदनवन झोपड़पट्टी का अपराधी अक्षय करोदे अपने दो मित्रों के साथ दुपहिया पर सवार होकर आया. उन्होंने आरिफ से अदरक खरीदा. अदरक को दुपहिया की डिक्की में रखकर वे जाने लगे. आरिफ ने उनसे पैसे मांगे.आरिफ ने कहा अदरक के पैसे दे दो भाई... इससे तीनों गुस्सा हो गए. वे गालियां देते हुए आरिफ पर टूट पड़े.

चाकू से वार कर उसे जख्मी कर दिया और दुपहिया पर सवार होकर जाने लगे. इस घटना को देखकर इमरान 'पैसे क्यों नहीं देते' कहते हुए आरोपियों की ओर दौड़ा. उस वक्त तक आरोपी आरिफ के हाथठेले से कुछ दूर चले गए थे. इमरान की बात सुनकर वे लौट आए. उन्होंने उस पर हथियार से वार किए. उसे जगह पर ढेर कर फरार हो गए. घटनास्थल बीच चौराहे पर है. उस वक्त वहां काफी चहल-पहल थी. वारदात से लोगों में खलबली मच गई. इमरान को अस्पताल पहुंचाने पर मृत घोषित कर दिया गया. वारदात का पता चलते ही नंदनवन पुलिस पहुंच गई. उसने देर रात अक्षय को हिरासत में ले लिया. वह आपराधिक प्रवृत्ति का है.

Web Title: Nagpur vegetable shopkeeper shot dead due to ask money

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे