नागपुर: पब्लिशर से किताबें लेकर नांदेड़ और मुंबई के बुक हाउस संचालकों से कुल 1 करोड़ 5 लाख 45 हजार रुपए की धोखाधड़ी, गिट्टीखदान में मामला दर्ज

By फहीम ख़ान | Published: August 25, 2023 10:31 AM2023-08-25T10:31:53+5:302023-08-25T10:34:01+5:30

नांदेड़, नया मोंढा निवासी गोविंद बालाजी कोंडावार (24), सुप्रिया बालाजी कोंडावार (50), बालाजी कोंडावार (55) और सुशील अंबिकाप्रसाद दुबे (43 वर्ष, मुंबई, विरार), प्रियम्बडा सुशील दुबे (34 वर्ष) का समावेश है. फरियादी हजारीपहाड़, साईं सेवाश्रम सोसाइटी निवासी पंकजसिंह जीतसिंह (48) है.

Nagpur Fraud total of Rs 1 crore 5 lakh 45 thousand from book house operators Nanded and Mumbai aking books publisher case registered in ballast mine | नागपुर: पब्लिशर से किताबें लेकर नांदेड़ और मुंबई के बुक हाउस संचालकों से कुल 1 करोड़ 5 लाख 45 हजार रुपए की धोखाधड़ी, गिट्टीखदान में मामला दर्ज

नागपुर: पब्लिशर से किताबें लेकर नांदेड़ और मुंबई के बुक हाउस संचालकों से कुल 1 करोड़ 5 लाख 45 हजार रुपए की धोखाधड़ी, गिट्टीखदान में मामला दर्ज

Highlightsसाईं सेवाश्रम सोसायटी में शैल्स इंटरनेशनल (बीसीआई बुक्स पब्लिकेशन) नामक फर्म है. फर्म के लिए किताबें खरीदकर 90 दिनों में पेमेंट करने का करार किया था.अलग-अलग कुल 42 लाख 20 हजार 986 रुपए की किताबें नांदेड़ भेजी थीं.

नागपुर: गिट्टीखदान थाने के तहत हजारीपहाड़ के एक बुक पब्लिशर्स से उधारी में लाखों रुपए की शैक्षणिक किताबें लेकर नांदेड़ और मुंबई के बुक हाउस संचालकों से कुल 1 करोड़ 5 लाख 45 हजार रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की है.

आरोपियों में नांदेड़, नया मोंढा निवासी गोविंद बालाजी कोंडावार (24), सुप्रिया बालाजी कोंडावार (50), बालाजी कोंडावार (55) और सुशील अंबिकाप्रसाद दुबे (43 वर्ष, मुंबई, विरार), प्रियम्बडा सुशील दुबे (34 वर्ष) का समावेश है. फरियादी हजारीपहाड़, साईं सेवाश्रम सोसाइटी निवासी पंकजसिंह जीतसिंह (48) है.

पंकजसिंह के भाई की हजारीपहाड़, साईं सेवाश्रम सोसायटी में शैल्स इंटरनेशनल (बीसीआई बुक्स पब्लिकेशन) नामक फर्म है. इस फर्म का कारोबार पंकजसिंह देखते हैं. उन्हें जनवरी 2023 में नांदेड़ के कोंडावार बुक हाउस के गोविंद कोंडावार और अन्य ने उनकी फर्म के लिए किताबें खरीदकर 90 दिनों में पेमेंट करने का करार किया था.

11 फरवरी 2023 को कोंडावार टीम के कहने पर दो बार अलग-अलग कुल 42 लाख 20 हजार 986 रुपए की किताबें नांदेड़ भेजी थीं. लेकिन आरोपी कोंडावार बुक हाउस के संचालकों ने आज तक पैसे नहीं देकर धोखाधड़ी की है. इसी तरह मार्च 2023 में मुंबई के रोशिल इंटरप्राइजेस के संचालक दुबे दंपति ने पंकजसिंह से किताब खरीदी का करार किया था.

31 मार्च को दुबे को 47 लाख 20 हजार 281 रुपए कीमत की किताब भेजी गई. इसके बाद दूसरी बार 13 जून को 20 लाख 88 हजार 464 रुपए कीमत की किताब भेजी गई. लेकिन आरोपियों ने उधारी की रकम देने में टालमटोल किया.

अब तक रकम नहीं देकर फरियादी से ठगी की है. फरियादी की लिखित शिकायत की जांच पर परिमंडल-2 के उपायुक्त के आदेश पर गिट्टीखदान पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

Web Title: Nagpur Fraud total of Rs 1 crore 5 lakh 45 thousand from book house operators Nanded and Mumbai aking books publisher case registered in ballast mine

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे