बेटे की शराब की लत और गुप्त धन दिलाने का झांसा देकर विधवा से ठगी, भूत बाधा होने का भय दिखाया

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 11, 2021 07:43 PM2021-02-11T19:43:17+5:302021-02-11T19:44:12+5:30

नागपुर के गिट्टीखदान पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. भिवसनखोरी निवासी 62 वर्षीय माला सुरेश शर्मा के पति की मृत्यु हो गई है.

nagpur crime Fraud widow pretending get son's liquor addiction secret money ghost showed fear | बेटे की शराब की लत और गुप्त धन दिलाने का झांसा देकर विधवा से ठगी, भूत बाधा होने का भय दिखाया

माला बेटे को शराब छोड़ने की नसीहत देने लगी. यह बात सुनकर राज ने माला को झांसे में लिया.

Highlightsगिरफ्तार आरोपी राज साहेबराव मंदी उर्फ गिरी महाराज (25) पंचेदार फाटा, काटोल है. गिट्टीखदान पुलिस ने मामला दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसका साथी फरार है.माला दाभा चौक पर बेटे की मदद से चाय-नाश्ते की दुकान और पानठेला चलाती है.

नागपुरः बेटे की शराब की लत और गुप्त धन दिलाने का झांसा देकर एक विधवा वृद्धा से ठगी किए जाने का मामला सामने आया है.

गिट्टीखदान पुलिस ने मामला दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसका साथी फरार है. गिरफ्तार आरोपी राज साहेबराव मंदी उर्फ गिरी महाराज (25) पंचेदार फाटा, काटोल है. उसका फरार साथी जामगढ़, कोंढाली निवासी रंजीत बताया जाता है. भिवसनखोरी निवासी 62 वर्षीय माला सुरेश शर्मा के पति की मृत्यु हो गई है.

बेटे को शराब की लत है

माला दाभा चौक पर बेटे की मदद से चाय-नाश्ते की दुकान और पानठेला चलाती है. बेटे को शराब की लत है. 25 जनवरी को राज उर्फ गिरी महाराज बालों को काले और घने बनाने का तेल बेचने के लिए परिसर में आया था. उस वक्त वह माला की टपरी पर आया. इसी दौरान माला का बेटा भी शराब पीकर वहां पहुंचा.

माला बेटे को शराब छोड़ने की नसीहत देने लगी. यह बात सुनकर राज ने माला को झांसे में लिया. उसने माला को बेटे पर भूत बाधा होने का भय दिखाया. उसने पूजा और दवा देने पर बेटे के शराब छोड़ने का दावा किया. उसने इस काम के लिए एक लाख रुपए का खर्च बताया.

माला को गुप्त धन होने का भी झांसा दिया

उसने बताया कि उसके द्वारा दवा दिए जाने से कई लोगों की लत छूट गई है. उसने परिसर के ही एक-दो लोगों के नाम लेते हुए माला को भरोसे में ले लिया. माला ने लोगों से उधार लेकर रुपए का प्रबंध करने का आश्वासन दिया.शराब की लत छुड़ाने के साथ उसने माला को उसके घर में गुप्त धन होने का भी झांसा दिया.

उसने अपने पास एक सिद्धहस्त तांत्रिक होने की बात बताई. वह कोंढाली के कथित रंजीत को माला के पास ले आया. उसने गड्ढा खोदकर तत्काल पूजा करने को कहा. ऐसा नहीं करने पर बड़ा संकट आने का बताया. दोनों ने माला से बेटे की लत और गुप्त धन की पूजा के बदले में चार लाख रुपए मांगे.

माला तीन लाख रुपए देने के लिए तैयार हो गई

भयभीत होने से माला तीन लाख रुपए देने के लिए तैयार हो गई. माला ने खुद के गहने गिरवी रखकर और परिचितों से उधार लेकर एक लाख रुपए दे दिए. इसके बाद आरोपी उससे दो लाख की मांग करने लगे. रुपए नहीं देने पर जादू-टोना करके जान से मारने की धमकी देने लगे.

पैसे देना संभव नहीं होने से माला ने परिचितों को आपबीती बताई. उनकी सलाह पर गिट्टीखदान पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने राज को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई. तय योजना के तहत माला ने उसे बुधवार को रुपए लेने के लिए बुलाया. वहां आते ही दबिश देकर बैठी पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसके पकड़े जाने का पता चलते ही कथित रंजीत फरार हो गया.

Web Title: nagpur crime Fraud widow pretending get son's liquor addiction secret money ghost showed fear

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे