चाकू दिखाकर मोबाइल और नगद लूटने वाले तीन गिरफ्तार, माल बरामद, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 23, 2021 03:03 PM2021-02-23T15:03:45+5:302021-02-23T15:04:49+5:30

नागपुर के कामठी में जयस्तंभ चौक के समीप पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है। ये सभी लोग को लूटते थे।

nagpur crime case Three arrested robbing mobile cashshowing knives goods recovered | चाकू दिखाकर मोबाइल और नगद लूटने वाले तीन गिरफ्तार, माल बरामद, जानें मामला

न्यू पुलिस थाना पुलिस ने भादंवि की धारा 392,34 के तहत मामला दर्ज किया था.

Highlightsमामले में लूटी गई दुपहिया और 300 रुपए नगद भी बरामद किए गए हैं.दस दिनों पूर्व रनाला-भिलगांव मार्ग पर हुई लूटपाट की घटना का भी पर्दाफाश हुआ है. तीन युवकों ने उनसे धक्का-मुक्की कर उन्हें नीचे गिरा दिया तथा चाकू की नोंक पर मोबाइल और 500 रुपए छीन लिए.

कामठीः स्थानीय न्यू पुलिस थाने के अंतर्गत जयस्तंभ चौक के समीप विगत 20 फरवरी की रात 9 बजे एक युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट कर 10 हजार रुपए का मोबाइल और नगद 500 रुपए छीनने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों से मोबाइल व नगद रुपए बरामद किए गए हैं. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ में दस दिनों पूर्व रनाला-भिलगांव मार्ग पर हुई लूटपाट की घटना का भी पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में लूटी गई दुपहिया और 300 रुपए नगद भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी दाल ओली नंबर- दो निवासी मिलिंद कनोजिया के मित्र के वाहन का पेट्रोल 20 फरवरी की रात 9 बजे हाईवे पर खत्म हो गया. इससे मिलिंद पेट्रोल लाने के लिए मोटर स्टैंड चौक स्थित एक पेट्रोल पंप पर गए. पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलने से वे पैदल जयस्तंभ चौक तक पहुंचे तो वहां तीन युवकों ने उनसे धक्का-मुक्की कर उन्हें नीचे गिरा दिया तथा चाकू की नोंक पर मोबाइल और 500 रुपए छीन लिए.

मिलिंद की शिकायत पर न्यू पुलिस थाना पुलिस ने भादंवि की धारा 392,34 के तहत मामला दर्ज किया था. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे, जिसमें घटनास्थल पर तीन युवक संदिग्ध रूप से भागते नजर आए.

पुलिस ने तीनों संदिग्धों की पहचान कर उनमे से दो आरोपियों को धर दबोचा. उनके पीसीआर के बाद तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपी आनंद नगर रामगढ़ निवासी बताए जाते हैं. उनसे पूछताछ के बाद छीना गया मोबाइल और नगद रकम बरामद की गई.

वहीं पुलिस ने दस दिनों पूर्व रनाला-भिलगांव मार्ग में हुई लूट की वारदात का भी पर्दाफाश किया और उस दौरान लूटी गई दुपहिया और रकम भी बरामद की गई. यह कार्रवाई थानेदार संजय मेंढे के मार्गदर्शन में एपीआई कन्नाके, सहकर्मी मनोहर राऊत, नीलेश यादव, ललित शेंडे, रोशन पाटिल, प्रमोद वाघ ने की.

Web Title: nagpur crime case Three arrested robbing mobile cashshowing knives goods recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे