नागपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत बावनकुले की बेकाबू ऑडी कार ने रविवार की रात कोहराम मचाकर कार सहित कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. रामदासपेठ के सेंट्रल बाजार रोड पर हुई इस घटना से शहर पुलिस में खलबली मची हुई है. पुलिस ने ऑडी चालक अर्जुन जीतेंद्र हावरे (24) खामला को हिरासत में लिया है. वाहन मालिक संकेत बावनकुले के होने और उसके द्वारा ड्राइविंग किए जाने की चर्चा से पुलिस गहराई से जांच में जुट गई है. सूत्रों के अनुसार संकेत बावनकुले, अर्जुन हावरे, रौनित चिंतमवार तथा एक अन्य युवक के साथ रविवार की रात धरमपेठ के चर्चित लाहोरी बार में गया था. वहां कुछ देर बिताने के बाद सभी ऑडी क्रमांक एमएच40/सीवाई/4040 में सवार होकर लाहोरी से रवाना हुए.
सेंट्रल बाजार रोड पर काचीपुरा से लोकमत चौक की दिशा में जाते वक्त ऑडी की गति काफी तेज थी. सेंटर प्वाइंट होटल के करीब ऑडी ने कार क्रमांक एमएच/31/बीबी/0721 को टक्कर मार दी. इसके बाद ऑडी चालक का नियंत्रण छूट गया. उसने एक्टिवा क्रमांक एमएच/49/जेड/8637 तथा तीन-चार कार को अपनी चपेट में ले लिया.
अचानक हुई इस घटना से सेंट्रल बाजार रोड पर कोहराम मच गया. वाहन चालक ऑडी का पीछा करने लगे. खतरा भांपकर ऑडी चालक और उसके साथी गति तेज से फरार हो गए. ऑडी सदर फ्लाईओवर के मानकापुर वाई प्वाइंट से दाएं मुड़कर कोराडी की दिशा में जाने लगी. वाई प्वाइंट के पास बेकाबू होने से ऑडी फ्लाईओवर की दीवार से टकराकर ठहर गई.
सेंट्रल बाजार मार्ग से कार में सवार कुछ युवक ऑडी का पीछा कर रहे थे. उनके हाथ लगने से बचने के लिए चालक और उसके साथी ऑडी से उतकर भागने लगे. कार में सवार युवकों ने अर्जुन हावरे और रौनित चिंतमवार को दबोच लिया. उनकी धुनाई भी की. इसी बीच घटना का पता चलने पर सीताबर्डी पुलिस भी हरकत में आ गई.
आरोपियों के पकड़ने का पता चलने पर पुलिस मानकापुर वाई प्वाइंट के पास पहुंची. उसने अर्जुन और रौनित को अपने कब्जे में ले लिया. संकेत बावनकुले के ड्राइविंग करने तथा आरोपियों के पकड़े जाने की खबर से भारी भीड़ जुट गई. आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने अर्जुन और रौनित की मेडिकल जांच कराई.
उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई. इसके बाद सीताबर्डी पुलिस ने कार चालक जीतेंद्र शिवाजी सोनकांबले (27) संगम चाल, पटवर्धन मैदान की शिकायत पर अर्जुन हावरे के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने अर्जुन के साथी रौनित अजय चिंतमवार (27) मनीष नगर को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. संकेत बावनकुले प्रदेशाध्यक्ष के पुत्र होने के अलावा भाजपा पदाधिकारी भी है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना को लेकर माहौल गर्माने से पुलिस गहराई से जांच में जुट गई है. वह लाहोरी बार परिसर, सेंट्रल बाजार रोड तथा मानकापुर वाई प्वाइंट के सीसीटीवी फुटेज निकाल रही है. उनका अध्ययन करने के बाद बाद आगे की कार्रवाई करनेवाली है. पुलिस ने ऑडी संकेत बावणकुले के नाम पर होने की पुष्टि की है. हादसे के बाद ऑडी की नंबर प्लेट हटाए जाने से प्रकरण को दबाए जाने की चर्चा हो रही है. पुलिस इस संबंध में बात करने से बच रही है.
बावनकुले ने स्वीकारा : कार बेट के नाम पर
इस प्रकरण को लेकर राजनीति भी गरमा गई है. शिवसेना की उप नेता सुषमा अंधारे ने ट्वीट कर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यह बात सामने आ रही है कि कार संकेत बावनकुले चला रहे थे. उन्होंने पूछा कि गाड़ी क्यों छोड़ दी गई. उधर बावनकुले ने स्वीकार किया है कि कार संकेत के नाम पर ही है. उन्होंने कहा कि पुलिस को जांच करनी चाहिए. किसी के लिए अलग न्याय नहीं होना चाहिए. दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.