महाराष्ट्र हिंगनघाट: कॉलेज शिक्षिका की अस्पताल में आज मौत, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की गई थी कोशिश, जानें पूरा मामला

By पल्लवी कुमारी | Published: February 10, 2020 08:48 AM2020-02-10T08:48:12+5:302020-02-10T08:48:12+5:30

Nagpur Hinganghat: तीन फरवरी को सुबह करीब साढ़े सात बजे वर्धा के हिगंनघाट में कॉलेज जा रही प्राध्यापिका अंकिता पिसुड्डे पर पेट्रोल डालकर एक युवक ने उसे जलाकर मारने की कोशिश की थी।

Nagpur 24-year-old woman lecturer who was set ablaze near Hinganghat declared dead today | महाराष्ट्र हिंगनघाट: कॉलेज शिक्षिका की अस्पताल में आज मौत, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की गई थी कोशिश, जानें पूरा मामला

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपीड़िता को नागपुर के एक निजी अस्पताल में 40 फीसदी झुलसी हुई हालत में भर्ती कराया गया था।पीड़िता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

महाराष्ट्रनागपुर वर्धा के हिगंनघाट में कॉलेज जा रही प्राध्यापिका अंकिता पिसुड्डे पर पेट्रोल डालकर एक युवक ने उसे जलाकर मारने की कोशिश की थी। 24 वर्षीय पीड़िता की अस्पताल में आज इलाज के दौरान मौत हो गई है।  नागपुर के ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ अनूप मरार ने बताया आज (10 फरवरी) सुबह 6.55 बजे मरीज को मृत घोषित कर दिया गया था। मौत का संभावित कारण सेप्टिकमिक झटका था। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया गया है। पीड़िता के साथ यह घटवा तीन फरवीर को हुई थी। 

जानें क्या है पूरा मामला

तीन फरवरी को सुबह करीब साढ़े सात बजे वर्धा के हिगंनघाट में कॉलेज जा रही प्राध्यापिका अंकिता पिसुड्डे पर पेट्रोल डालकर एक युवक ने उसे जलाकर मारने की कोशिश की थी। इस मामले में आरोपी हिंगनघाट तहसील के दारोडा गांव निवासी विकेश नगराले को बूटीबोरी पुलिस ने एमआईडी परिसर से गिरफ्तार किया था। आरोपी लंबे अरसे से पीड़िता का पीछा करता था। 

पीड़िता को नागपुर के एक निजी अस्पताल में 40 फीसदी झुलसी हुई हालत में भर्ती कराया गया था। हिंगनगाट के मातोश्री कुणावार महिला कॉलेज की प्राध्यापिका अंकिता तीन फरवरी की  सुबह बस से नंदोरी चौक पर उतर कर कॉलेज की तरफ जा रही थीं। उसी समय बस सवार आरोपी विकेश नगराले अंकिता के पास आया और बाइक से पेट्रोल निकालकर अंकिता पर छिड़कर आग लगा दी। 

इसी दौरान पीछे से आ रही अंकिता की सहेली व कुछ युवकों ने आग बुझाकर उसे अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक वह 3 माह से अंकिता को परेशान कर रहा था। वह विहाहित है और उसकी एक बेटी भी है। आरोपी ने सिर्फ इतना कहा है कि वह अंकिता से बात करना चाहता था, लेकिन वह बात नहीं कर रही थीं। 

Web Title: Nagpur 24-year-old woman lecturer who was set ablaze near Hinganghat declared dead today

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे