बुलंदशहर में टोल प्लाजा कर्मचारी को नगर पंचायत अध्यक्ष ने पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 4, 2021 13:39 IST2021-08-04T13:38:20+5:302021-08-04T13:39:33+5:30

नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि टोल प्लाजा के पास रहने वालों का कोई भी फास्टैग नहीं बनाया जाएगा और उनसे कोई टोल नहीं लिया जाएगा।

​​​​​​​Nagar panchayat chairman assaults toll plaza official video goes viral Bulandshahr uttar pradesh | बुलंदशहर में टोल प्लाजा कर्मचारी को नगर पंचायत अध्यक्ष ने पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsकर्मचारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया तो वह उन्हें वापस लेने के लिए वहां गए थे।शिकायतकर्ता के अनुसार, वशिष्ठ 30-40 अज्ञात लोगों के साथ टोल बूथ पर पहुंचे।शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उन्होंने उनसे पैसे भी छीन लिए और भागने की कोशिश की।

बुलंदशहरः  उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में टोल प्लाजा कर्मचारी को कथित तौर पर पीटते नगर पंचायत अध्यक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में नरोरा नगर पंचायत के अध्यक्ष विवेक वशिष्ठ को टोल प्लाजा पर एक आईटी प्रबंधक राकेश कुमार को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है।

हालांकि, वशिष्ठ ने दावा किया कि टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने वहां से गुजरने की कोशिश कर रहे कुछ स्थानीय ग्रामीणों के आधार कार्ड जब्त कर लिए थे और जब कर्मचारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया तो वह उन्हें वापस लेने के लिए वहां गए थे।

शिकायतकर्ता के अनुसार, वशिष्ठ 30-40 अज्ञात लोगों के साथ टोल बूथ पर पहुंचे और उनके व अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उन्होंने उनसे पैसे भी छीन लिए और भागने की कोशिश की।

कुमार ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि टोल प्लाजा के पास रहने वालों का कोई भी फास्टैग नहीं बनाया जाएगा और उनसे कोई टोल नहीं लिया जाएगा। वशिष्ठ ने दावों का खंडन करते हुए कहा कि टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने फास्टैग जारी करने के लिए कुछ स्थानीय लोगों के आधार कार्ड जबरन छीन लिए।

उन्होंने दावा किया कि इनके बिना उन्हें गुजरने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, जब मैं वहां पहुंचा और स्टाफ से कार्ड लौटाने को कहा तो टोल कर्मियों ने अभद्रता की और गाली-गलौज करने लगे।’’ वशिष्ठ ने दावा किया कि इस हिस्से को वीडियो में नहीं दिखाया गया है। पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।

Web Title: ​​​​​​​Nagar panchayat chairman assaults toll plaza official video goes viral Bulandshahr uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे