मुजफ्फरपुर: रेप नहीं कर पाने पर जलाया, पीड़िता की मौत, मां ने बताया- आरोपी के डर से बेटी ने छोड़ दी थी पढ़ाई
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 17, 2019 12:24 IST2019-12-17T12:23:18+5:302019-12-17T12:24:04+5:30
पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी लड़की जब कोचिंग जाती थी तो आरोपी उसका पीछा करता था। आरोपी के डर के कारण लड़की ने कोचिंग जाना बंद कर दिया था और इंटरमीडिएट पास होने के बाद आगे की पढ़ाई नहीं की थी।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
बिहार के मुजफ्फरपुर में इस महीने की शुरुआत में रेप का विरोध करने पर जिंदा जलाई गई 23 वर्षीय छात्रा ने पटना के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। वह 95 फीसदी जल चुकी थी। शहर के अपोलो बर्न हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा था।
पीड़िता के भाई ने बताया कि सोमवार (16 दिसंबर) की रात 11:40 बजे उसकी बहन की मौत हो गई।
एचटी की खबर के मुताबिक, पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी लड़की जब कोचिंग जाती थी तो आरोपी उसका पीछा करता था। आरोपी के डर के कारण लड़की ने कोचिंग जाना बंद कर दिया था और इंटरमीडिएट पास होने के बाद आगे की पढ़ाई नहीं की थी।
आरोप है कि मृतका पर जमीन दलाल राज किशोर के बेटे राजा राय ने सात दिसंबर को मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी थी। वारदात के बाद राजा राय और उसकी साथी मुकेश कुमार को हफ्तेभर बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।
पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन का अंतिम संस्कार करने से पहले घरवालों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न्याय के लिए आश्वासन देने की मांग की थी।
उन्होंने परिवार के सदस्यों के लिए सुरक्षा की मांग भी की थी। भाई के मुताबिक, उसकी पत्नी और दो बच्चे इस केस में चश्मदीद हैं। पत्नी सीतामढ़ी में एएनएम के तौर पर काम करती है इसलिए बहन की देखभाल और उसकी सेवाएं मुजफ्फरपुर स्थानांतरित करने की भी मांग की थी।
सोमवार की दोपहर को बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने कहा था कि अगर निजी अस्पताल से सिफारिश की जाती है तो सरकार पीड़िता का इलाज दिल्ली में कराएगी और इसके लिए एक बोर्ड का गठन करेगी।
पहले छात्रा को मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में उसे पटना मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया तो परिवारवालों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने को कहा। मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने पीड़िता के इलाज का खर्च उठाने के लिए आश्वासन दिया था।