मुजफ्फरपुरः महिला के साथ पिटाई, हाथ-पैर तोड़ प्राइवेट पार्ट में भर दिया लाल मिर्च का पाउडर

By एस पी सिन्हा | Published: August 8, 2021 06:49 PM2021-08-08T18:49:15+5:302021-08-08T18:51:27+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना इलाके का मामला है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर लखन साह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Muzaffarpur thrashedwoman broke hands and feet filled red chili powder in private part | मुजफ्फरपुरः महिला के साथ पिटाई, हाथ-पैर तोड़ प्राइवेट पार्ट में भर दिया लाल मिर्च का पाउडर

आरोपितों ने लाठी-डंडे से प्रहार कर महिला का बायां हाथ और दायां पैर तोड़ दिया.

Highlightsपीड़िता के पति ने मुशहरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.इस दौरान आसपास के लोग केवल तमाशबीन बने रहे.घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया है.

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना इलाके में भूमि विवाद में मर्यादा की सभी हदें पार कर देने वाली घटना सामने आई है. इस दर्दनाक घटना में एक महिला के न केवल हाथ-पैर तोड़ डाला गया, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च पाउडर भर दिया गया.

सबसे दुखद बात तो यह है कि इस दौरान आसपास के लोग केवल तमाशबीन बने रहे. इस घटना के बाद पीडिता के परिजनों ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया है. इस संबंध में पीड़िता के पति ने मुशहरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.

घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया है कि पीड़िता और आरोपितों के बीच कई माह से विवाद चल रहा है. इस बीच पीडिता की शिकायत के बाद सीओ ने विवादित भूमि की मापी करवाई और रैयती जमीन पर पीडिता को कब्जा दिलाया. वहीं, फैसला हक में नहीं होने से लखन साह व उसके परिवार के लोग नाखुश चल रहे थे. वे कोई न कोई बहाना निकाल कर पीड़िता के साथ अक्सर धक्का मुक्की किया करते थे.

उसे परेशान करने का कोई भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देते थे. उसके खेत से जबरन रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही थी, जिससे उसकी फसल को नुकसान हो. इस बीच विवाद बढ़ गया और आरोपितों ने लाठी-डंडे से प्रहार कर महिला का बायां हाथ और दायां पैर तोड़ दिया. इतने से भी जब उनका मन ठंडा नहीं हुआ तो उनलोगों ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च पाउडर भर दिया. 

बताया जाता है कि घायल पीड़ित महिला वहां कराहती रही, लेकिन आरोपितों ने एक नहीं सुनी. इस दौरान गांव वाले में केवल मूकदर्शक बने रहे. इस घटना के बाद पीड़िता के पति ने डुमरी निवासी लखन साह, मक्खन साह, रामू साह, राजू कुमार, राम कुमार सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को आरोपित किया है.

इस संबंध में मुशहरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर लखन साह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरे पक्ष की संजू देवी ने भी थाने में आवेदन दिया है. इसके आलोक में रवि रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गांव में पुलिस कैंप कर स्थिति पर नजर बनाये हुए है.  

Web Title: Muzaffarpur thrashedwoman broke hands and feet filled red chili powder in private part

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे