मुजफ्फरपुरः तेज रफ्तार कार पानी भरे खड्ड में गिरी, एसपी सिटी के बेटे की मौत, छठ के मौके पर मचा कोहराम
By एस पी सिन्हा | Updated: November 11, 2021 19:19 IST2021-11-11T19:17:35+5:302021-11-11T19:19:09+5:30
बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे एक खड्ड में गिर गई.

बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
पटनाः बिहार के हाजीपुर में एक सड़क हादसे में मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी राजेश कुमार के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. राजेश कुमार का बेटा राजवीर शेखर अपने एक दोस्त के साथ छठ पूजा में शामिल होने पटना से मुजफ्फरपुर जा रहा था.
इसी दौरान उसकी कार हादसे का शिकार हो गई और पानी से भरे तालाब में पलट गई. राजवीर की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. कार में राजवीर का एक दोस्त भी सवार था, जो बुरी तरह जख्मी हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी राजेश कुमार के बेटे राजवीर शेखर अपने एक दोस्त के साथ छठ पूजा में शामिल होने पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे थे.
इसी दौरान मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर दौलतपुर-देवरिया में हादसा हुआ. दुर्घटना में सिटी एसपी के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. उनके बुरी तरह घायल दोस्त अंगद को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल अंगद ने बताया कि पटना-मुजफ्फरपुर फोर लेन पर जब वे दोनों कार से जा रहे थे, तभी कोई दूसरी गाड़ी सामने आ गई. जिसके कारण कार पानी भरे गड्ढे में चली गई.
अंगद कुमार के अनुसार उस वक्त राजवीर शेखर ही गाड़ी चला रहा था. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. छठ के दिन हुई इस घटना से लोग गमगीन हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया. जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल मेम भेज दिया गया है.