मुजफ्फरपुर सेल्टर होम: पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन, छापेमारी जारी

By एस पी सिन्हा | Updated: September 22, 2018 20:53 IST2018-09-22T20:53:36+5:302018-09-22T20:53:36+5:30

यहां बता दें कि इससे पूर्व बेगूसराय एसपी ने जांच के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। सीबीआई की छापेमारी के दौरान पूर्व मंत्री के घर से बरामद कारतूस मामले में अब बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है। 

Muzaffarpur Setter Home: SIT arrest of husband of former minister Manju Verma, raids continue | मुजफ्फरपुर सेल्टर होम: पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन, छापेमारी जारी

मुजफ्फरपुर सेल्टर होम: पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन, छापेमारी जारी

पटना, 22 सितंबर:बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका अल्पवास गृह दुष्कर्म मामले में बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री रह चुकी मंजू वर्मा की मुश्किलें बढती जा रही है। गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हो गये मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है। एसेआईटी टीम उनकी गिरफतारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

यहां बता दें कि इससे पूर्व बेगूसराय एसपी ने जांच के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। सीबीआई की छापेमारी के दौरान पूर्व मंत्री के घर से बरामद कारतूस मामले में अब बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है। 

जबकि, पूर्व मंत्री जांच की जद में रखी गई हैं। चंद्रशेखर वर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर बालिका कांड की जांच के दौरान सीबीआई ने मंजू वर्मा के पटना स्थित सरकारी आवास समेत पांच ठिकानों पर 17 अगस्त को छापा मारा था। बेगूसराय के चेरियाबरियापुर की श्रीपुर पंचायत के अर्जुन टोला स्थित उनके घर से सीबीआई ने 50 जिंदा कारतूस समेत कई अन्य सामान बरामद किया था। 

जिसके बाद सीबीआई के डीएसपी ने चेरियाबरियापुर थाने में मंजू वर्मा और चंद्रशेखर वर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी। एफएसएल रिपोर्ट में बरामद कारतूस अवैध निकला था। जांच में सभी कारतूस अवैध निकले। एफएसएल जांच रिपोर्ट व अन्य साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है। वहीं, बालिका गृह कांड में ब्रजेश ठाकुर के मोबाइल का सीबीआई ने सीडीआर निकाला तो ब्रजेश व पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा के बीच कुल 17 बार बातचीत की पुष्टि हुई थी। इसके बाद मंजू वर्मा को आठ अगस्त को मंत्री पद से इस्तीफा देना पडा था।

Web Title: Muzaffarpur Setter Home: SIT arrest of husband of former minister Manju Verma, raids continue

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे