Muzaffarpur murder: 3 वर्षीय बच्चे की चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी के घर के बाहर खेल रहा था मासूम, मानसिक स्थिति ठीक नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 25, 2024 16:47 IST2024-09-25T16:46:26+5:302024-09-25T16:47:08+5:30

Muzaffarpur murder: स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित अन्य बच्चों के साथ आरोपी के घर के बाहर खेल रहा था।

Muzaffarpur murder 3 year-old child stabbed death innocent child playing outside accused's house mental condition is not good | Muzaffarpur murder: 3 वर्षीय बच्चे की चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी के घर के बाहर खेल रहा था मासूम, मानसिक स्थिति ठीक नहीं

सांकेतिक फोटो

Highlightsआरोपी विजय झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।एसडीपीओ ने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है।

Muzaffarpur murder:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक व्यक्ति को तीन वर्षीय एक बच्चे की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मुजफ्फरपुर की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ-2) विनीता सिन्हा ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि मंगलवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के दिघरा गांव में एक व्यक्ति ने तीन वर्षीय बच्चे को चाकू घोंप दिया है। उन्होंने बताया कि इसके बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित अन्य बच्चों के साथ आरोपी के घर के बाहर खेल रहा था।

सिन्हा ने बताया, "आरोपी विजय झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। घटना का सही कारण पता नहीं चल पाया है...स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है...वह पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है।" एसडीपीओ ने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है।

Web Title: Muzaffarpur murder 3 year-old child stabbed death innocent child playing outside accused's house mental condition is not good

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे