ऑनलाइन दोस्ती में फंसी प्रेमिका को तीन साल साथ रखने के बाद चलती कार से फेंका प्रेमी, लोगों ने बेहोशी की हालत में मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया

By एस पी सिन्हा | Updated: September 6, 2023 18:40 IST2023-09-06T18:36:43+5:302023-09-06T18:40:49+5:30

बिहारः होश आने में बाद लड़की ने बताया कि तीन साल पहले सीतामढ़ी के रहने वाले दिव्यांक से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। प्यार का इजहार किया और शादी के लिए प्रपोज कर दिया।

Muzaffarpur keep girlfriend trapped in online friendship together 3 years lover threw her moving car people admitted Sadar Hospital unconscious state | ऑनलाइन दोस्ती में फंसी प्रेमिका को तीन साल साथ रखने के बाद चलती कार से फेंका प्रेमी, लोगों ने बेहोशी की हालत में मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया

bihar police

Highlightsदिनदहाड़े हुई घटना से लोग स्तब्ध रह गए।दिव्यांक धोखा देकर कई लड़कियों के साथ फेसबुक के जरिए जुड़ा हुआ है।दिव्यांक ने कहा कि उसके पापा बीमार हो गए हैं, सीतामढ़ी चलना है।

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती को उसके आशिक ने दिनदहाड़े चलती कार से फेंक दिया और फरार हो गया। इस घटना के बाद शहर के सरकारी बस स्टैंड में अफरातफरी मच गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोग स्तब्ध रह गये।

गाड़ी से फेंकी गई लड़की को बेहोशी की हालत में मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां होश आने पर लड़की ने बताया उसे सुन सभी दंग रहे गए। होश आने में बाद लड़की ने बताया कि तीन साल पहले सीतामढ़ी के रहने वाले दिव्यांक से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। आरोपी ने पहले उससे दोस्ती की, इसके बाद प्यार का इजहार किया और शादी के लिए प्रपोज कर दिया।

वह भी उसके चक्कर में फंस गई और परिवार वालों को तैयार कर लड़के के पास पटना प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के नाम पर पहुंच गई। पिछले 3 साल से दोनों पटना में साथ रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। कुछ दिन पहले लड़की को पता चला कि दिव्यांक उसे धोखा देकर कई लड़कियों के साथ फेसबुक के जरिए जुड़ा हुआ है।

जब उसे इस बात का पता चला तो उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। फिर क्या था उसके साथ हर रोज दिव्यांक ने मार पिटाई शुरू कर दी। बुधवार को दिव्यांक ने उससे यह कहा कि उसके पापा बीमार हो गए हैं, इसलिए सीतामढ़ी चलना है।

ऐसे में पापा की बीमारी का नाम सुनकर वह भी साथ चलने को तैयार हो गई। इसके बाद ये लोग कार के पटना से चले। तभी  मुजफ्फरपुर के इमली चट्टी सरकारी बस स्टैंड में दिव्यांक ने उसको चलती गाड़ी से फेक फरार हो गया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

Web Title: Muzaffarpur keep girlfriend trapped in online friendship together 3 years lover threw her moving car people admitted Sadar Hospital unconscious state

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे