नूडल्स फैक्टरी में बॉयलर फटने से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत, दस मजदूरों के क्षत-विक्षत शव निकाले, कई जख्मी

By एस पी सिन्हा | Updated: December 26, 2021 14:32 IST2021-12-26T14:31:17+5:302021-12-26T14:32:13+5:30

बेला औद्योगिक इलाके के निवासी सुबह करीब नौ बजकर 30 मिनट पर तेज धमाके की आवाज से सहम गए जब विस्फोट के कारण फैक्टरी ढह गई और आसपास की कई इमारतों की छतें धराशाई हो गईं.

Muzaffarpur Boiler explosion noodles factory kills more than dozen mutilated bodies ten laborers removed many injured | नूडल्स फैक्टरी में बॉयलर फटने से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत, दस मजदूरों के क्षत-विक्षत शव निकाले, कई जख्मी

मौके पर एसपी-डीएम सहित कई आला अधिकारी मौजूद हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ सकता है.

Highlights घटना में फैक्टरी ढह गई और आसपास की भी कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है.घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.घायलों को श्री कृष्ण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर में आज सुबह करीब दस बजे कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि दर्जनों लोगों के जख्मी होने की खबर है.

अभी तक दस मजदूरों के क्षत-विक्षत शव निकाले जा चुके हैं, जबकि आधा दर्जन घायलों को श्री कृष्ण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां पहुंचने के बाद तीन घायल ने दम तोड दिया. आसपास की फैक्ट्रियों के लोगों के के भी घायल होने की सूचना है. मौके पर एसपी-डीएम सहित कई आला अधिकारी मौजूद हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ सकता है.

बताया जाता है कि राहत एवं बचाव का कार्य जारी है. घटना मुजफ्फरपुर के बेला स्थित इंडस्ट्रियल एरिया फेज दो में घटी है. मलबा निकालने के बाद ही यह बात स्पष्ट हो पायेगा कि हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है. विस्फोट इतना तेज था कि फैक्ट्री से दूर चार से पांच किलोमीटर के क्षेत्र में भूकंप जैसा महसूस किया गया. पूरी फैक्ट्री मलबे में तब्दील हो गई है.

आसपास की फैक्ट्रियों को भी काफी नुकसान हुआ है. फैक्ट्री एरिया को सील कर दिया गया है. अंशुल नूडल्स नामक फैक्ट्री में नूडल्स, स्नैक्स जैसे कई उत्पाद बनाए जाते थे. बताया जा रहा कि जब यह घटना हुई तब 25 मजदूर बायलर वाले कक्ष में मौजूद थे. शिफ्ट बदलने के दौरान साफ-सफाई का काम चल रहा था.

बताया जाता है कि धमाका इतना भीषण का था कि इसकी आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया, जिसके बाद लोगों में भूकंप की आशंका हुई. ऐसे में लोग घर छोडकर बाहर निकल पडे. बाहर निकलने के बाद उन्होंने देखा की एक फैक्ट्री से धुआं निकल रहा है और लोगों की चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही है. हादसे की खबर मिलने के बाद काम करने वाले कर्मचारियों के परिजन अपनों को ढूंढ रहे हैं. वहीं प्रशासन के अधिकारी लोगों को अंदर जाने से रोक रहे हैं.

Web Title: Muzaffarpur Boiler explosion noodles factory kills more than dozen mutilated bodies ten laborers removed many injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे