मर्डर केस में फरार चल रहा आरोपी 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया

By एस पी सिन्हा | Published: September 11, 2021 06:14 PM2021-09-11T18:14:38+5:302021-09-11T18:19:45+5:30

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थानाक्षेत्र के खरहर गांव का मामला है. बुजुर्ग खाद-बीज व्यवसायी हत्याकांड का नामजद आरोपित भी है, जिसकी तालाश पुलिस कर रही थी.

Muzaffarpur 55 years old man 13-year-old minor girl objectionable Villagers fertilizer seed businessman murder case | मर्डर केस में फरार चल रहा आरोपी 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया

पीड़िता की मेडिकल जांच व सीआरपीसी की धारा-164 के तहत बयान दर्ज कराई गई है.

Highlightsराजेश प्रसाद उर्फ बिंदु प्रसाद (55) खाद बीज व्यवसायी हत्याकांड में वह फरार चल रहा था.पीड़िता की मां ने मीनापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दुराचार की पुष्टि होगी.

पटनाः बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थानाक्षेत्र से एक बुजुर्ग के द्वारा 13 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण किये जाने का मामला सामने आया है.

बुजुर्ग को लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार बुजुर्ग खाद-बीज व्यवसायी हत्याकांड का नामजद आरोपित भी है, जिसकी तालाश पुलिस कर रही थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार खरहर गांव के राजेश प्रसाद उर्फ बिंदु प्रसाद (55) खाद बीज व्यवसायी हत्याकांड में वह फरार चल रहा था.

पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए वह दूसरे गांव के चौर में अपने एक रिश्तेदार की आरा मशीन के पास रहता था. वह दूसरे थाना क्षेत्र से एक किशोरी को बहला-फुसला कर ले आया और उसके साथ दुराचार किया. ग्रामीणों ने उसे आपत्तिजनक हालत में किशोरी के साथ पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता की मां ने मीनापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

उसने प्राथमिकी में कहा है कि वह अनुसूचित जाति वर्ग की है. उसकी लड़की को उसके घर से राजेश प्रसाद बहला-फुसलाकर ले गया. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि बिंदु व उसके कई साथी अक्सर अनजान लडकी को आरा मशीन में लाता था. इससे लोगों को पहले से शक था. ग्रामीण उसपर नजर रख रहे थे.

वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि घटना रात की है. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर सौंपा है. पूछताछ के बाद आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पीड़िता की मेडिकल जांच व सीआरपीसी की धारा-164 के तहत बयान दर्ज कराई गई है. मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दुराचार की पुष्टि होगी.

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी ने पिछले साल 28 -29 दिसंबर की शाम खरहर गांव के खाद-बीज व्यवसायी पारस प्रसाद की शाहपुर मोड के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह उस समय हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरमा बाजार से दुकान बंद कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था. इस मामले में राजेश प्रसाद उर्फ बिंदु प्रसाद व उसके तीन बेटों को नामजद आरोपित बनाया गया था. उसके दो बेटे फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में है. उसका एक बेटा फरार चल रहा है.  

Web Title: Muzaffarpur 55 years old man 13-year-old minor girl objectionable Villagers fertilizer seed businessman murder case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे